राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयं सेविका द्वारा किया गया मास्क वितरण , कोरोना से लडने के लिए किया जागरूक ।

कोरोना संक्रमण  के चलते राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्रा गौरी मालवीय द्वारा 6 अप्रैल सोमवार  को  न्यास कालोनी  स्थित झुगी झोपड़ी में जागरूकता फैलाने का कार्य किया गया ।
कार्यक्रम में बस्तियों के लोगो को एकत्रित कर सोशल डिस्टेंस पर खडा किया तथा उसके बारे में जानकारी दी गई  । कुपोषित बच्चो  , मजदूरों और महिलाओ को भी कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए समझाइश दी गई जिसमें उन्हें एक दूसरे से 1 मीटर की दूरी रखना मास्क पहना अौर थोड़ी -थोड़ी देर में साबुन से हाथ धोने की सही  प्रक्रिया के बारे में भी बताया गया।
संक्रमण से बचाव के लिए गौरी सहित उनके परिवार के सदस्यो द्वारा  घर में मास्क बनाए गए  और उन्हें सेनिटाइज कर उनका वितरण किया  । मास्क मिलते ही  बड़े व बच्चो ने उत्साह के साथ मास्क लगाए । जागरूकता के लिए बनाए  गये पोस्टर भी  बच्चो से पढ़वाये गये , " स्टे होम स्टे सेफ " लिखित  स्लोगन पढ़कर बच्चो ने लिया कोरोना से लडने का प्रण।
कोरोना वायरस लॉकडॉउन में  जरूरतमदों , गरीबों  और बेरोजगार मजदूरों में राशन सामग्री व  खाने के पैकेट का वितरण भी  किया  किया गया  ।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व महिला एवं बाल विकास अधिकारी  भी कार्यक्रम में शामिल हुए , उन्होंने भी मास्क लगाने व सोशल डिस्टेंस बनाए रखने पर जोर डाला  तथा जागरूकता फैलाने में अपना योगदान दिया ।