कोरोना वायरस फैलने से रोकने के लिए देशभर में 21 दिन का लॉकडाउन किया है। सरकार के इस कड़े फैसले का सीधा असर आम जनता पर पड़ा है। लोगों को फाइनेंशियल क्राइसिस का सामना भी करना पड़ रहा है। इसे देखते हुए केंद्र सरकार ने सरकारी एवं निजी क्षेत्र के कर्मचारियों को राहत देते हुए उनके पीएफ खाते में जमा राशि में से 75 फीसदी या फिर तीन महीने की सैलरी दोनों में से जो भी कम हो उसे निकालने की अनुमति दे दी थी। इसके साथ ही EPFO को क्लेम प्रकरणों का जल्द से जल्द निराकरण करने के लिए कहा गया था। सरकार की ओर से यह राहत दिए जाने के 10 दिनों के भीतर ही 1.3 लाख लोगों ने इसका फायदा उठा लिया है।
PF खातों से 10 दिन में निकले 280 करोड़ रुपए, 1.3 लाख लोगों ने इस छूट का लिया फायदा