पहली विधानसभा के विधायक से प्रधानमंत्री ने फोन पर पूछा- नन्ना जी आप कैसे हैं, जब भी भोपाल आऊंगा तो आपसे मिलूंगा...

भोपाल. ग्वालियर-चंबल अंचल के सबसे वयोवृद्ध राजनेता पूर्व मंत्री लक्ष्मीनारायण गुप्ता उर्फ नन्ना जी से बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन पर बातचीत की। इन दिनों भोपाल में रह रहे 102 वर्षीय नन्ना जी से करीब तीन मिनट हुई बातचीत में पीएम ने उनसे हाल चाल जाने और भोपाल आने पर मिलने की इच्छा जताई। मोदी ने फोन पर कहा- नन्ना जी आप कैसे हैं, मैंने आपके साथ काम किया है। आज मेरा मन पार्टी के बुजुर्ग नेताओं से बात करने का हुआ इसलिए आपको फोन लगाया है।



प्रधानमंत्री का फोन आने पर पूर्व मंत्री लक्ष्मीनारायण गुप्ता पहले तो अवाक रह गए फिर कहा कि देश को पहली बार इतना मजबूत प्रधानमंत्री मिला है। आप सदा देश के प्रधानमंत्री बने रहिए। प्रधानमंत्री ने पूर्व राजस्व मंत्री और मप्र की पहली विधानसभा के सदस्य रहे लक्ष्मीनारायण गुप्ता से दोपहर करीब 2.30 बजे पहले लैंडलाइन पर बात की, आवाज साफ न आने पर मोबाइल पर कॉल किया। करीब 3 मिनट हुई बातचीत के बाद मोदी ने लक्ष्मीनारायण गुप्ता के बेटे वीरेंद्र गुप्ता जो कि मप्र विधानसभा में स्वागत अधिकारी हैं, उनसे बातचीत की। बेटे को समझाते हुए उन्होंने कहा कि आप की जिम्मेदारी है कि पिता का बेहतर ख्याल रखें। मोदी जी की इस बात को सुनकर उन्होंने पिता की देखरेख में कोई कसर न छोड़ने का भरोसा दिलाया।