पहल / घरेलू हिंसा की शिकायतें बढ़ी तो पुलिस ने शुरू किया ‘चुप्पी तोड़ो अभियान’, गंभीर मामलों में ऑन स्पॉट गिरफ्तारी होगी

रायपुर. लॉकडाउन में बढ़ी घरेलू हिंसा की शिकायतों ने पुलिस ने ‘चुप्पी तोड़ अभियान’ शुरू कर दिया है। आलम ये है कि बीते 36 दिन में पुलिस के पास 60 से ज्यादा शिकायतें आ गई हैं। कुछ शिकायतें तो ऐसी हैं जिनमें महिलाओं ने स्वीकार किया है कि वे कई बार चाहकर भी पुलिस तक नहीं पहुंच पाईं। शिकायतों की समीक्षा के बाद एसएसपी आरिफ शेख ने बुधवार को सोशल मीडिया पर लाइव आकर ऐसी शिकायत पर कार्रवाई के लिए ‘चुप्पी तोड़ो अभियान’ शुरु कर दिया। उन्होंने महिलाओं को भरोसा दिलाया कि उन्हें डरने या घबराने की ज़रुरत नहीं। मुसीबत के समय वे सिर्फ एक मैसेज या कॉल पुलिस को करें, 10 मिनट के अंदर पुलिस उनके घर पहुंचेगी। शिकायत गंभीर मिलने पर ऑन स्पॉट केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा। अभियान में डीएसपी से एसआई रैंक की महिला अफसरों को रखा गया है। ताकि पीड़ित महिला अपनी बात उनके समाने खुलकर रख सके। आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी के लिए टीम में कुछ पुरुष सिपाही भी हैं।
दो साल पहले शिकायत करने वाली महिलाओं से भी पूछा जाएगा हाल
एसएसपी शेख ने बताया कि 2018 से लेकर 2020 मार्च तक 1500 घरेलू हिंसा की शिकायतें आई हैं। इनका परीक्षण नए सिरे से किया जा रहा है। इन सभी महिलाओं से फिर से संपर्क किया जाएगा। उनसे पूछा जाएगा कि उन्हें किसी तरह की परेशानी तो नहीं है। उनकी पुरानी शिकायत दूर हईं या नहीं। अगर अभी भी उनकी समस्या बनी हुई है, तो केस दर्ज करवाने पर सहमति ली जाएगी। इसके लिए भी पुलिस खुद उनके घर तक जाएगी। इसके लिए महिला पुलिस की चार अलग-अलग टीम बनाई गई हैं। इस अभियान की इंचार्ज एएसपी अमृता सोरी ध्रुव को बनाया गया है। उनके नेतृत्व में टीम काम करेगी।