मध्य प्रदेश का इंदौर शहर कोरोना का एपीसेंटर बन गया है. इंदौर में कोरोना संक्रमण की चपेट में आए एक डॉक्टर की मौत के बाद अब भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज की दो जूनियर डॉक्टर कोरोना से पॉजीटिव पाई गई है गुरुवार देर रात आई रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी की गई रिपोर्ट में दोनों के काेरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी गई है. दोनों पॉजीटिव जूनियर डॉक्टर पीएसएम और स्त्री रोग विभाग में हैं. दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जीएमसी के प्रभारी डीन डॉ. ए.के. श्रीवास्तव ने सभी एचओडी की इमरजेंसी मीटिंग काॅल की. इसकी वजह दाेनाें पाॅजिटिव जूनियर डाॅक्टर काे हमीदिया आइसाेलेशन वार्ड में भर्ती किए जाने को लेकर बनाई गई कमेटी है. येे कमेटी फैसला लेगी कि उनको कहां पर रखा जाना है.
मध्यप्रदेश में दो जूनियर डॉक्टर कोरोना से पॉजीटिव