धमतरी. प्रदेश के आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने शुक्रवार को धमतरी जिले का दौरा किया। कवासी लखमा स्टेशन पारा भी गए और यहां गरीबों में राशन बांटा। इस दौरान लोगों की भीड़ उमड़ गई, भीड़ को नियंत्रित किया जा सके इसका भी कोई बंदोबस्त नहीं था। सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन यहां नहीं हो सका। जब मंत्री से इसे लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा- अब मेरे साथ महापौर आए हैं उनको धक्का देकर तो नहीं भगा सकता ना, पहले के मुकाबले भीड़ कम है, अब इतना तो होगा ही हम जनप्रतिनिधि हैं।
मदद बांटते समय हुई भीड़ तो मंत्री लखमा बोले- इतनी भीड़ तो होगी हम जनप्रतिनिधि हैं; विधायक ने राजनांदगांव में की जनसभा