भोपाल. कोराेना के कारण बनीं परिस्थितियों को देखते हुए मप्र में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मंत्रिमंडल गठन से पहले पार्टी ने हाईपावर स्पेशल टास्क फोर्स बना दिया है। यह कोराेना से लड़ाई के कामकाज की समीक्षा करेगा, साथ ही सरकार और संगठन के बीच समन्वय बनाएगा। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा इस टास्क फोर्स के संयोजक होंगे।
टास्क फोर्स ऐसे समय में आया है, जब मप्र में मंत्रिमंडल गठन की सुगबुगाहट तेज है। इसे भी सोमवार को उस समय हवा मिल गई, जब मुख्यमंत्री चाैहान ने फिर मंत्रिमंडल गठन काे लेकर बयान दे दिया। उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल गठन के बारे में यह विचार था कि लाॅकडाउन 14 अप्रैल को खत्म होने के बाद इसे करेंगे, लेकिन अभी पहला चरण पूरा हुआ है। आगे जैसी परिस्थितियां बनेंगी, पार्टी के साथ विचार करके उस पर निर्णय ले लेंगे। इसी बीच देर शाम को केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर पार्टी ने तब तक के लिए टास्क फोर्स एक्टिव कर दिया। इस फोर्स में शामिल होने वाले मंत्री पद के भी दावेदार हैं। बताया जा रहा है कि अब अप्रैल के अंतिम सप्ताह के करीब बनने वाली शिवराज की टीम में गोपाल भार्गव और नरोत्तम मिश्रा बड़ी भूमिका में दिखाई दे सकते हैं।
टास्क फोर्स में सिंधिया समर्थक पूर्व विधायक भी
संयोजक वीडी शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष भाजपा, शिवराज सिंह चौहान, मुख्यमंत्री , सुहास भगत, प्रदेश संगठन महामंत्री ,कैलाश विजयवर्गीय, राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व मंत्री ,गोपाल भार्गव, वरिष्ठ विधायक व पूर्व मंत्री ,राकेश सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व सांसद ,नरोत्तम मिश्रा, वरिष्ठ विधायक व पूर्व मंत्री ,राजेंद्र शुक्ला, पूर्व मंत्री ,मीना सिंह, पूर्व मंत्री ,तुलसी सिलावट, पूर्व मंत्री ,जगदीश देवड़ा, पूर्व मंत्री।