मध्यप्रदेश के ग्वालियर(Gwalior)जिले के भितरवार जनपद के ग्राम सांखनी में कोरोना संक्रमण(Corona infection) से बचाव की समझाइश देने गए प्रशासनिक अमले पर हमला(assault) कर दिया गया, जिससे तहसीलदार और और अन्य कर्मचारी घायल हो गए हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार लॉकडाउन के दौरान भितरवार के तहसीलदार कुलदीप दुबे कल रात क्षेत्र में भ्रमण पर थे। तभी उन्हें खबर मिली कि ग्राम सांखनी के पास एक घर में कुछ लोग इकट्ठे होकर जन्मदिन की पार्टी मना रहे हैं| दुबे मौके पर पहुंचे और लॉकडाउन के दौरान इस तरह के आयोजन पर आपत्ति करते हुए उन्हें समझाने लगे। तभी विवाद हो गया और घर में एकत्रित लोगों ने अमले पर पत्थरों और लाठियों से हमला कर दिया।
कोरोना संक्रमण से बचाव की समझाइश देने गए प्रशासनिक अमले पर हमला