मेडिकल टीम पर पथराव और हमले के कारण देश और दुनिया में चर्चा में आए टाटपट्टी बाखल में रविवार को नजारा बदला हुआ था। जिन डॉक्टरों और स्टाफ पर यहां हमला हुआ था, वहां टीम आई तो लोगों ने घरों के बाहर ओटलों, खिड़की, छतों पर खड़े होकर तालियां बजाईं। पूरी गली में जब तक टीम पैदल मार्च करती रही, तब तक लोग ताली बजाकर अभिवादन करते रहे।
जिस ‘टाटपट्टी’ ने नाम खराब किया उसने डॉक्टरों के लिए तालियां बजाई
• Patrakar Sudhir Mishra