केंद्र सरकार अब लॉकडाउन के बाद बनने वाले हालातों को लेकर नजर रख रही है। कोरोना वायरस की जंग में देश में जारी 21 दिन के लॉकडाउन की वजह से गिरी अर्थव्यवस्ता में सुधार के लिए सरकार बड़ा कदम उठा सकती है। केंद्र सरकार एक और राहत पैकेज देने का ऐलान कर सकती है। इस बात को लेकर सरकार विचार करने में लगी है। हालांकि इस राहत पैकेज के बारे में अभी कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया जा सका है। भास्कर की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि ये जानकारी रविवार को एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी है।
ऐसा माना जा रहा है कि लॉकडाउन के बाद 15 अप्रैल से पैदान होने वाले हालातो को लेकर सरकार का पूरा फोकस है। भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार, राहत पैकेज को लेकर सरकार के स्तर पर विचार विमर्श किया गया है। हालांकि इस बात को लेकर अभी कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया जा सका है। अधिकारी के मुताबिक, कोरोना वायरस की जंग में देश में 21 दिन के लिए लगे लॉकडाउन से मंदी के कारण मांग बढ़ाने के उपायों को लेकर सरकार विचार कर सकती है। इसके चलते अब मंदी से उबरने और मांग बढ़ाने की दिशा में सरकार कदम उठा सकती है।
कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए पीएम मोदी ने 24 मार्च को रात 8 बजे पूरे देश में लॉकडाउन का ऐलान किया था। इसके बाद से पूरे देश की सड़कों पर सन्नाटा पसरा है। पीएम मोदी ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने पर जोर दिया था।