गरीबों के सम्मान में🌹🌼🙏
🌻🌸🌸🌻
💐💐💐लगातार आठवां दिन💐💐💐भारत में आई इस घन्घोर विपदा के कारण भोपाल में कोरी- कोली समाज कल्याणं समिति की टीम ने आदरणीय श्री अमरदीप कन्सौरिया जी (9425483434) के नेतृत्व में मोर्चा सम्भाला! संकट की इस घडी में जो लोग घर में भूखे प्यासे हैं, उनकी मदद के लिऐ हमने एक कदम आगे बढाया है! जिसमे कोली समाज सेवक श्री अमरदीप कन्सौरिया जी ने हम युवाओं का साथ दिया! इस विपदा में हमें समाजसेवियों /विभिन्न संगठनों /व्यापारियों/कर्मचारियों/अधिकारियों की ओर से आर्थिक मदद की जरूरत है, जिससे कि गरीबों के घर हम भोजन पहुँचा सकें! आप सभी से अनुरोध हेै कि आप भी कुछ मदद करें ! धन से या कुछ सामान दिला दें,जिससे गरीबों की मदद की जा सके !
यही समय है असली समाज सेवा का
सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है
सम्पर्क सूत्र
देवेन्द्र शाक्य 9827358236
सुनील शाक्य 8103226969
दर्शन कोरी 7024789796