एक करोड़ से ज्यादा परिवारों को चना और तुअर दाल मुफ्त देगी सरकार

 कोरोना के फैलाव को रोकने के लिए लागू लॉकडाउन से गरीबों की रोजी-रोटी पर आए संकट को देखते हुए सरकार अब अप्रैल से जून तक का राशन भी निशुल्क देगी। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के माध्यम से प्रदेश के पांच करोड़ 44 लाख व्यक्तियों को प्रतिमाह के हिसाब से पांच किलोग्राम चावल मिलेगा। प्रति परिवार प्रतिमाह एक किलो दाल भी दी जाएगी। पहले माह चना दाल मिलेगी और इसके बाद तुअर दाल देने की तैयारी है।


अप्रैल अंत तक दो माह का राशन उपलब्ध कराया जाएगा। केंद्र और राज्य सरकार का मानना है कि कोरोना संक्रमण के चलते आर्थिक गतिविधियों को पटरी पर लाने में समय लगेगा। इसकी वजह से गरीबों के सामने रोजी-रोटी का संकट रहेगा। ऐसे में गरीबों को भोजन की व्यवस्था करने में कोई परेशान न आए, इसके लिए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के माध्यम से अप्रैल, मई और जून के लिए राशन देने का फैसला किया है। इसके तहत मध्य प्रदेश के एक करोड़ 16 लाख परिवारों को चावल और दाल दी जाएगी।