इन दिनों लॉक डाउन के दौरान ऑनलाइन कॉन्टेंट की डिमांड तेजी से बढ़ रही है. Hotstar, Amazon Prime और Netflix जैसे प्लैटफॉर्म पर पहले से ज्यादा यूजर्स आ रहे हैं. इसी बीच अब भारत में Disney+ भी दस्तक देने की तैयारी में है.
भारत में Disney+ 3 अप्रैल को लॉन्च किया जा रहा है. गौरतलब है कि Hotstar को Disney ने पहले ही खरीद लिया है. इसलिए भारत में Disney+ Hotstar के नाम से उपलब्ध होगा. भारत में Disney+ 3 अप्रैल को लॉन्च किया जा रहा है.
Disney+ Hotstar Premium के लिए अब आपको सालाना 1,499 रूपये देने होंगे. इससे पहले Hotstar Premium के लिए 999 रुपये ही देने होते थे. Disney+ Hotstar पर आप आठ भारतीय भाषाओं में कॉन्टेंट देख पाएंगे. इनमें तमिल, तेलुगु भी शामिल हैं.
Hotstar के मुताबिक Disney+ Hotstar कस्टमर्स अगर चाहें तो Disney+ कॉन्टेंट अनलिमिटेड डाउनलोड कर सकते हैं. सभी मौजूदा Hotstar Premium कस्टमर्स को Disney+ Hotstar में अपग्रेड कर दिया जाएगा और रिन्यू करने के दौरान नया चार्ज ऐड किया जाएगा. इसमें आप Marvel Cinematic Universe के कॉन्टेंट देख सकेंगे. इनमें एवेंजर्स, आयरमैन, थॉर रैगनारॉक जैसी फिल्में शामिल हैं. इसके अलावा लायन किंग, पंगा और तान्हाजी जैसी फिल्में भी देख सकेंगे.
हॉटस्टार ऑरिजनल कॉन्टेंट्स और लाइव स्पोर्ट मैज भी इस सब्सक्रिप्शन में उपलब्ध होंगे. इस सब्सक्रिप्शन प्लान के तहत आपको VIP वाले कॉन्टेंट तो मिलेंगे ही, लेकिन साथ में आप Disney+ ऑरिजनल्स भी देख पाएंगे जो आपको दूसरे प्लेटफॉर्म पर नहीं मिलेंगे. खास बात ये है कि इस सब्सक्रिप्शन में आप Fox, HBO और Showtime जैसे अमेरिकी चैनल्स के शोज भी देख सकते हैं. भारत में Disney+ 29 मार्च को लॉन्च होने वाला था, लेकिन इसे टाल दिया गया और अब नई तारीख का ऐलान किया गया है. अगर आप Hotstar यूज करते हैं तो ये बदलाव आपको 3 अप्रैल से दिखना शुरू होगा.