देश में कोरोना मरीजों की संख्या 6412 तक पहुंची, अब तक 199 लोगों की मौत


 दिल्ली : पूरा देश इन दिनों संपूर्ण लॉकडाउन और सीलिंग की वजह से कैद है. बावजूद इसके कोरोना वायरस का कहर रोके नहीं रुक रहा. देश में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 64 सौ ज्यादा हो गई है. 199 लोग अपनी जान से हाथ धो बैठे हैं. गुरुवार को दिल्ली में कोरोना के 51 नए केस आने के बाद 720 हो गई है, जिनमें 430 मरकज से जुड़े हैं.


पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना के करीब 700 नए मामले सामने आए हैं. अब मरीजों की संख्या 6412 हो गई है, जिसमें 199 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, 504 लोग ठीक हो चुके हैं.


कोरोना वायरस की चपेट में आकर अब तक 169 अपनी जान गंवा चुके हैं. असम में आज कोरोना से पहली मौत हुई. सिलचर मेडिकल कॉलेज में 65 वर्षीय बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया है. वह सऊदी अरब से लौटे थे. असम में कोरोना के कारण मौत का यह पहला मामला है.


राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ दिन में संक्रमितों की संख्या में तेज वृद्धि होने के कारण मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घर से बाहर मास्क पहनकर निकलना जरूरी कर दिया है। दिल्ली सरकार ने पहले ही 20 इलाकों को सील कर दिया है। इन इलाकों से किसी भी व्यक्ति को घर से निकलने की अनुमति नहीं है और जरूरी सामान उनके घर पर पहुंचाए जाएंगे। उत्तर प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 410 पर पहुंच गई है और सरकार ने 100 इलाकों को सील कर दिया है।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अप्रैल शनिवार को एक बार फिर से सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात करेंगे। पिछले दिनों हुई सर्वदलीय बैठक में पीएम मोदी ने लॉकडाउन को आगे बढ़ाने के संकेत दिए थे। इसी के चलते प्रधानमंत्री सभी मुख्यमंत्रियों से चर्चा करेंगे कि 14 अप्रैल के बाद लॉकडाउन को बढ़ाया जाए या फिर नहीं।