भोपाल के पुलिस कर्मियों में फैल रहे कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए पुलिस के आला अफसरों ने बड़ा फैसला लिया है। जिन थानों के पुलिसकर्मी और उनके परिवार कोरोना संक्रमण के चपेट में आ गए हैं, उन थानों के बाकी पुलिस कर्मियों को संक्रमण से बचाने के लिए अब होटल में रखा जाएगा। ऐशबाग, जहांगीरबाद और टीटीनगर थाने के सभी पुलिसकर्मी घर नहीं जाएंगे। उनके रहने और खाने की व्यवस्था होटलों में की गई है। जिसके लिए होटलों को अधिग्रहित कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार ऐशबाग थाने के आरक्षक वीरेंद्र चौधरी के कोरोना संक्रमित होने के बाद ऐशबाग, जहांगीराबाद और टीटीनगर पुलिस लाइन के पुलिस कर्मियों के कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं।
इसमें करीब आठ पुलिस और परिवार के लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके बाद ऐशबाग, जहांगीराबाद और टीटीनगर पुलिस थानों में तैनात पुलिस कर्मियों के घर जाने पर रोक लगा दी है। इस दौरान वे ड्यूटी भी नियमित रूप से करते रहेंगे। टीटीनगर के दो होटल, ऐशबाग के तीन होटल और एमपी नगर दो होटलों में इन पुलिस कर्मियों की रुकने की व्यवस्था कर दी गई है। एक कमरे में दो लोग ही रुकेंगे।
ऐशबाग, जहांगीराबाद और टीटीनगर में पदस्थ पुलिस कर्मी ड्यूटी के बाद होटल में रहेंगे। इस दौरान वे घर नहीं जाएंगे। पुलिस कर्मियों और उनके परिवार की सुरक्षा के लिहाज से ऐसा किया जा रहा है। - रजत सकलेजा, एएसपी भोपाल