भारत मे प्रदूषण कम हुआ जब सब लोग अपने काम पर जाएगे तब प्रदूषण का स्तर बढ़

 भारत मे प्रदूषण कम हुआ जब सब लोग अपने काम पर जाएगे तब प्रदूषण का स्तर बढ़ जाएगा सरकार को भारत को स्वच्छ रखने के लिये  कारखाने उधोग फेक्ट्री से गाड़ियों से निकलने वाले धुंए से जो प्रदूषण फेल रहा था अब उसमे रोक लगानी चाहिए भारत को और देशों की तरह प्रदूषण जैसा स्तर नही करना है तो हफ्ते 2 दिन  बैन करना होगा पहले जैसी स्थिति ना हो जाए भविष्य के बारे में सोचना होगा स्मार्ट सिटी बनाने के लिये जो पेड़ काटे गए उसका परिणाम यह हुआ सबसे ज्यादा प्रदूषण फैला भारत मे जो इतने सालों में कभीनही फैला था स्मार्ट सिटी नही अब समय है हरियाली को बढ़ावा देने के लिये जितनी हरियाली होगी उतनी हवा स्वच्छ रहेगी पेड़ काटने पर बैन करना चाहिए उन देशों जैसा नही बनाना जो बीमारी में घिरे रहते है भारत को स्वच्छ हवा पानी की जरूरत है स्वच्छ वायु मंडल की अब समय है सरकार को गंभीरता से समझना चीन से अब बहुत कम आयात निर्यात हो उसके सामान में वायरस हो सकता है अब उस पर विश्वास नही करे प्लास्टिक को पूरी तरह से बैन करने का समय आ गया है जो उपय्योग हो वह धातु का हो भारत मे कोई देश गम्भीरता से ले या ना ले लेकिन भारत को अपनी जनता की पहले चिंता करनी चाहिये जनता को स्वच्छ हवा मिल सके धरती से लेकर आकाश तक स्वच्छ रखना चाहिये प्रकति के अनुसार काम करना चाहिये।


 प्रकति के अनुसार चलने से पर्यावरण शुद्ध रहता है इसके विपरीत काम करने से प्रदूषण का स्तर बढ़ता है। अब समय है बदलाव का भविष्य में शुद्ध हवा मिले इसलिये सभी को प्रकति के अनुसार चलना पड़ेगा।


 जीवन मे जब संघर्ष होता है तब हर मनुष्य परेशान होता है बड़ी बड़ी ताकत भी एक बीमारी से हार जाती है वह चाहकर भी अपनी जनता की जान नही बचा पाती है एक बीमारी ने पूरे विश्व को हिला कर रख दिया एक सांस के लिये लोग तरस रहे है शुद्ध ऑक्सीजन मिल जाए अब भविष्य में मानव शुद्ध हवा ले सकेगा इसकी कौन गारंटी देगा जब तक वह स्वयं अपने जीवन मे परिवर्तन नही लाएगा प्रकति के अनुरूप नही चलेगा उसमे सामंजस्य नही होगा जीवन को सही ढंग से चलाने के लिए पर्यावरण धरती को स्वच्छ रखना होगा तभी मनुष्य अच्छे से जीवन जी सकता है।