अब तक दिल्ली में 720 केस, फिलाहल दूसरे देशों के मुकाबले हमारे देश में स्थिति नियंत्रण में : मनीष सिसोदिया

नई दिल्ली : पूरा देश इन दिनों संपूर्ण लॉकडाउन और सीलिंग की वजह से कैद है. बावजूद इसके कोरोना वायरस का कहर रोके नहीं रुक रहा. देश में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 64 सौ ज्यादा हो गई है. 199 लोग अपनी जान से हाथ धो बैठे हैं. गुरुवार को दिल्ली में कोरोना के 51 नए केस आने के बाद 720 हो गई है, जिनमें 430 मरकज से जुड़े हैं.


दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है फिलहाल दिल्ली में 720 केस सामने आए हैं. इस वक्त 25 हॉस्पॉट बनाए गए हैं. इस वक्त यह कहना मुश्किल है कि राजधानी में कम्यूनिटी संक्रमण है. राज्य में अब तक कोरोना से 12 लोगों की मौत हुई है. आगे के लॉकडाउन पर प्रधानमंत्री जी सबके साथ मिलकर निर्णय लेंगे. फिलाहल दूसरे देशों के मुकाबले हमारे देश में स्थिति नियंत्रण में है.


मुंबई की धारावी से कोरोना के पांच नए केस आए सामने आए हैं. इनमें से दो मरीज तब्लीगी जमात से जुड़े हैं. अब तक धारावी से कुल 22 केस सामने आए हैं. गौरतलब है कि धारावी जैसे घनी इलाके वाले क्षेत्र में कोरोना वायरस महामारी के लक्षण पाया जाना एक चिंता का विषय है.


राजस्थान में कोरोनावायरस के 26 और पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. अब राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 489 हो गई. 26 नए पॉजिटिव मामलों में से 25 के कॉन्टैक्ट हिस्ट्री हैं, जबकि 1 केस के विवरण का पता लगाया जा रहा है. इस बात की जानकारी राजस्थान स्वास्थ्य विभाग ने दी है.


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि लॉकडाउन से लोगों का कार्य प्रभावित है इसलिए जितने भी ठेला, खुमचा, रेहड़ी, रिक्शा, ई-रिक्शा, पल्लेदार, कुली और अन्य सेवाएं देने वाले लोग हैं उनके बारे में हमने सर्वे कराकर प्रशासन को आवश्यक धनराशि उपलब्ध कराई है.