अब रामेश्वर शर्मा ने दी दिग्विजय को यह सलाह

भोपाल। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह को फोन कॉल्स पर आ रहे बेहूदा कॉल्स के कारण अपना मोबाइल नंबर बंद करना पड़ा है और इस बात का उल्लेख उन्होंने अपने ट्वीट में किया है ।दिग्विजय सिंह ने इसकी शिकायत बाकायदा मध्य प्रदेश के डीजीपी और सर्विस प्रोवाइडर को भी की है ।अब इस मुद्दे को लेकर राजनीति होने लगी है ।बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने दिग्विजय सिंह को सलाह दी है कि वह अपने मोबाइल नंबर को मेरे(रामेश्वर शर्मा के) मोबाइल नंबर पर डाइवर्ट कर दें। रामेश्वर शर्मा ने तंज कसते हुए कहा है कि आप पहली बार कोई अच्छा काम करने निकले हो लेकिन कोई ना कोई बाधा आ ही गई है लेकिन आप चिंता ना करें और अपना मोबाइल नंबर बंद करने के बजाय मेरे मोबाइल नंबर पर डाइवर्ट कर दें ।इससे मै लोगों की सहायता भी कर पाऊंगा और जो धमकी दे रहा है उससे भी निपट लूंगा। दरअसल दिग्विजय सिंह ने आज सुबह ट्वीट करके अपनी इस समस्या की जानकारी दी थी और यह भी जानकारी दी थी कि अब वे अपने निवास के लैंडलाइन नंबरों पर ही उपलब्ध रहेंगे क्योंकि मोबाइल कॉल्स पर बेवजह बेवजह कॉल आ रहे हैं जो रोके नहीं रुक पा रहे हैं।


Popular posts
वैक्सीनेशन के बाद डॉक्टर की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, CMHO ने कहा- अच्छी बात है, इम्युनिटी बूस्टर का काम करेगा टीका
महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री VS गवर्नर:राज्यपाल कोश्यारी सरकारी विमान में बैठ गए थे, CM उद्धव ने उड़ान की मंजूरी नहीं दी; उतरकर टिकट लेकर दूसरे प्लेन से देहरादून गए
शराब नहीं, ईंधन से बढ़ा MP का राजस्व:पेट्रोल-डीजल की बिक्री हर साल 7% बढ़ी, लेकिन कमाई 34%, शराब की खपत में 21% की वृद्धि, आय केवल 19% बढ़ी
Image
किसानों के मुद्दे पर राज्यसभा में तल्ख बहस:कृषि मंत्री बोले- दुनिया जानती है कि पानी से खेती होती है, खून से खेती सिर्फ कांग्रेस ही कर सकती है
CM हाउस पहुंंचे कमलनाथ:शिवराज से 20 मिनट की मुलाकात, किसानों की समस्याओं को लेकर हुई बात
Image