अब बिना कर्फ्यू पास के भी बाहरी राज्यों में जा सकते है सब्जियों की गाड़ी!



एकाएक बढ़ा ही जा रहा कोरोना का प्रकोप आज पूरी दुनिया के लिए महामारी का रूप लेता रहा है. वही  इस वायरस की चपेट में आने से अब तक 108000 से अधिक मौते हो चुकी है. वहीं देशभर के कोने कोने में इस वायरस से लोगों की जान बचाने के लिए भारत सरकार ने लॉक डाउन का नियम(lock down rule) जारी कर दिया है, जिसके बाद से वाकई राज्यों के मुकाबले भारत में इस वायरस का प्रकोप काम पाया गया है. वहीं सरकार का सभी लोगों से अनुरोध भी है कि इस नियम का जितनी  अच्छी तरह से पालन किया जाएगा इस वायरस से उतनी जल्दी निजात मिल जाएगा. 


सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश के किसानों-बागवानों की तैयार सब्जियां और फल लॉकडाउन के बीच अब खेतों में खराब नहीं होंगे. अब प्रदेश के किसान और बागवान बिना कर्फ्यू पास बनाए देश के दूसरे राज्यों की मंडियों में सब्जी और फल बेच पाएंगे. देश भर में लॉकडाउन के कारण बागवानों और किसानों को अपनी नकदी फसलें बेचने में परेशानी हो रही थी.


हिमाचल प्रदेश(himachal pradesh) से पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली मंडियों में सब्जी बेची जाती है. केंद्र सरकार ने यह साफ कर दिया है कि किसानों को फल-सब्जियां देश की मंडियों तक पहुंचाने के लिए वाहनों के कर्फ्यू पास बनाना अनिवार्य नहीं है. सरकार ने सब्जी और फलों की ढुलाई करने वाले वाहनों को पास न लेने की छूट दी है.


 


 





 




 



Popular posts
वैक्सीनेशन के बाद डॉक्टर की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, CMHO ने कहा- अच्छी बात है, इम्युनिटी बूस्टर का काम करेगा टीका
महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री VS गवर्नर:राज्यपाल कोश्यारी सरकारी विमान में बैठ गए थे, CM उद्धव ने उड़ान की मंजूरी नहीं दी; उतरकर टिकट लेकर दूसरे प्लेन से देहरादून गए
शराब नहीं, ईंधन से बढ़ा MP का राजस्व:पेट्रोल-डीजल की बिक्री हर साल 7% बढ़ी, लेकिन कमाई 34%, शराब की खपत में 21% की वृद्धि, आय केवल 19% बढ़ी
Image
किसानों के मुद्दे पर राज्यसभा में तल्ख बहस:कृषि मंत्री बोले- दुनिया जानती है कि पानी से खेती होती है, खून से खेती सिर्फ कांग्रेस ही कर सकती है
CM हाउस पहुंंचे कमलनाथ:शिवराज से 20 मिनट की मुलाकात, किसानों की समस्याओं को लेकर हुई बात
Image