कोरोना वायरस के मद्देनजर प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। राज्य में 31 मार्च को रिटायर होने वाले सभी कर्मचारियों को संविदा नियुक्ति देने का ऐलान किया है। कर्मचारियों की संविदा नियुक्ति को लेकर सरकार ने आदेश जारी कर दिए हैं। अगल तीन महीनों के लिए दी जा सकेगी संविदा नियुक्ति। बता दें राज्य में अधिकतर सरकारी कर्मचारियों की ड्यूटी कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम में लगी है। ऐसे में सीनियर अधिकार खासकर स्वास्थ्य विभाग से जुड़े हैं। उन्हें रिटायर्मेंट के बाद संविदा नियुक्ति दी जाएगी। ताकि आवश्यक काम प्रभावित न हो।
31 मार्च को रिटायर हुए सभी कर्मचारियों को मिलेगी संविदा नियुक्ति
• Patrakar Sudhir Mishra