येस बैंक के संस्थापक राणा कपूर के बाद पत्नी और बेटी से देर रात तक पूछताछ

नई दिल्ली : येस बैंक के संस्थापक राणा कपूर की गिरफ्तारी के बाद बीती रात प्रवर्तन निदेशालय ने उनकी पत्नी और एक बेटी से करीब 2 घंटे तक पूछताछ की. इस पूछताछ के बाद उन्हें घर जाने दिया गया.


येस बैंक के संस्थापक और पूर्व सीईओ रह चुके राणा कपूर को लंबी पूछताछ के बाद प्रवर्तन निदेशालय ने रविवार तड़के गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां उन्हें 11 मार्च तक प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में भेज दिया गया. सूत्रों के मुताबिक इस मामले में बीती रात प्रवर्तन निदेशालय ने राणा कपूर की बेटी और पत्नी को भी पूछताछ के लिए बुलाया. रविवार रात करीब 10 बजे आरोपी राणा कपूर की बेटी और पत्नी ईडी के दफ्तर पहुंचीं, जहां करीब 2 घंटे तक दोनों से पूछताछ की गई. उसके बाद देर रात उन्हें घर जाने दिया गया.


आपको बता दें, राणा कपूर के परिवार पर जांच एजेंसियां लगातार शिकंजा कसती जा रही हैं. राणा कपूर की बेटी रोशनी कपूर को रविवार को मुंबई एयरपोर्ट पर विदेश जाने से रोक दिया गया था. वे ब्रिटिश एयरवेज से लंदन जाना चाह रही थीं. इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय ने राणा कपूर और उनके परिवार, जिसमें पत्नी बिंदू कपूर, बेटियां-राखी कपूर टंडन, राधा कपूर और रोशनी कपूर के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया था. मतलब इनमें से कोई भी इजाजत के बगैर भारत के बाहर यात्रा नहीं कर सकते हैं. ईडी दफ्तर से निकलने के बाद आजतक ने उनसे सवाल किया तो वे बिना कुछ बोले अपनी गाड़ी में बैठ कर चली गईं. जानकारी के मुताबिक राणा कपूर की बेटियों से ईडी और भी पूछताछ कर सकती है.


सूत्रों का कहना है कि राणा कपूर पर आरोप है कि उन्होंने कई शेल कंपनियों का गठन किया ताकि कथित रूप से रिश्वत में मिली रकम को खपाया जा सके. ईडी के पास इस बात के सबूत हैं कि डीएचएफएल को राणा कपूर की मदद से लोन दिया गया, जबकि डीएचएफएल इसे चुकाने में नाकाम था. रिपोर्ट के मुताबिक बिंदू कपूर और उनकी तीन बेटियां राखी, रोशनी और राधा के नाम पर कई कंपनियां हैं. इन्होंने कथित रूप से कई कॉरपोरेट घरानों से रिश्वत (किकबैक) ली हैं. ये किकबैक कथित रूप से येस बैंक से लोन दिए जाने के एवज में मिला है.



Popular posts
वैक्सीनेशन के बाद डॉक्टर की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, CMHO ने कहा- अच्छी बात है, इम्युनिटी बूस्टर का काम करेगा टीका
महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री VS गवर्नर:राज्यपाल कोश्यारी सरकारी विमान में बैठ गए थे, CM उद्धव ने उड़ान की मंजूरी नहीं दी; उतरकर टिकट लेकर दूसरे प्लेन से देहरादून गए
शराब नहीं, ईंधन से बढ़ा MP का राजस्व:पेट्रोल-डीजल की बिक्री हर साल 7% बढ़ी, लेकिन कमाई 34%, शराब की खपत में 21% की वृद्धि, आय केवल 19% बढ़ी
Image
किसानों के मुद्दे पर राज्यसभा में तल्ख बहस:कृषि मंत्री बोले- दुनिया जानती है कि पानी से खेती होती है, खून से खेती सिर्फ कांग्रेस ही कर सकती है
CM हाउस पहुंंचे कमलनाथ:शिवराज से 20 मिनट की मुलाकात, किसानों की समस्याओं को लेकर हुई बात
Image