वीडी-शिवराज दिल्ली, नाथ जाएंगे आगर, BJP में कैंडिडेट पर मंथन

भाजपा में राज्यसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों और दो सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए मंथन शुरू हो गया है। इसके लिए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पार्टी के सीनियर नेताओं के साथ बैठकें शुरू कर दी हैं। आज बीजेपी दफ्तर में पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान, नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव तथा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह व प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत के साथ प्रदेश अध्यक्ष शर्मा की बैठकें हुर्इं। कल इसी को लेकर पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष दिल्ली में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से चर्चा के लिए दिल्ली जाने वाले हैं। राज्यसभा की दो सीटें इस समय भाजपा के पास हैं और पार्टी ने दोनों ही सीटों पर कैंडिडेट लड़ाए जाने को लेकर मंथन शुरू किया है। हालांकि विधायकों की संख्या के आधार पर एक सीट पर कांग्रेस और एक पर भाजपा की जीत तय है और तीसरी सीट के मतदान की स्थिति बन सकती है। ऐसे में पार्टी नेताओं ने गुणा भाग लगाना शुरू कर दिया है।


आगर में 4 को सम्मेलन
भाजपा 4 मार्च को आगर में विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन करने जा रही है। नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की अगुवाई में होने वाले इस सम्मेलन के दौरान पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान और नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव भी मौजूद रहेंगे।


कल इसको लेकर प्रदेश अध्यक्ष शर्मा की पहले पूर्व सीएम शिवराज और बाद में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव के साथ मुलाकात भी हुई है। उधर आज भगत के साथ बैठक कर चुनावी रणनीति पर चर्चा होनी है। इसके बाद आज शाम को शर्मा दिल्ली जा सकते हैं। वहीं पूर्व सीएम शिवराज भी कल दिल्ली में रहेंगे। उनका दिल्ली दौरा राज्य सभा चुनाव के मद्देनजर ही होना बताया जा रहा है।


दावेदारों के नाम का पैनल भेजेगा संगठन, हाईकमान करेंगे तय
नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कहा कि राज्य सभा चुनाव के लिए प्रदेश संगठन नामों का पैनल हाईकमान को भेजेगा। हाईकमान ही प्रत्याशी तय करेंगे और उसके आधार पर सभी काम करेंगे। उन्होंने कहा कि आज हुई बैठक में संगठन, विधानसभा सत्र को लेकर भी चर्चा हुई है। इसमें विधायक दल की बैठक, विधानसभा सत्र के दौरान उठाए जाने वाले मुद्दों, विधायकों को जानकारी देने और उनसे जानकारी लिए जाने पर भी बात हुई है। भार्गव ने कहा कि बजट सत्र छोटा है। सरकार सिर्फ अपना काम निपटाने के हिसाब से सत्र की अवधि तय करती है और जनसमस्याओं पर चर्चा नहीं कराना चाहती है। सीएम कमलनाथ के आगर दौरे को लेकर भार्गव ने कहा कि चुनाव के समय सौगातें देने की कांग्रेस की परंपरा है लेकिन अभी तक विधानसभा चुनाव के समय की गई घोषणाओं को ही कांग्रेस सरकार ने पूरा नहीं किया है। पहले भी झूठ बोला है और


आगे भी झूठ बोलकर आएंगे और वहां पत्थर लगाएंगे।