शिवराज ने कहा- कमलनाथ सरकार अल्पमत में है, वह तबादले और नियुक्तियां कैसे कर सकती है?

मध्यप्रदेश में सत्ता के सियासी घमासान के बीच भाजपा और कांग्रेस के विधायक रिसॉर्ट में ठहरे हुए हैं। कांग्रेस ने होटल मैरियट में विधायकों को ठहरा रखा है। दूसरी तरफ भाजपा ने अपने विधायकों को ग्रेसेस रिसॉर्ट और क्रिसेंट रिसॉर्ट में रखा है। ग्रेसेस रिसॉर्ट में 50 और क्रिसेंट रिसॉर्ट में 4 कमरों को बुक कराया गया है।


सोमवार शाम भाजपा के 100 से ज्यादा विधायक दिल्ली जाने के लिए भोपाल एयरपोर्ट पहुंचे थे, लेकिन तभी राज्यपाल लालजी टंडन ने मुख्यमंत्री कमलनाथ से 17 मार्च को ही फ्लोर टेस्ट कराने काे कहा था। इस वजह से भाजपा ने अपने विधायकों को एयरपोर्ट से दो अलग-अलग रिसॉर्ट में शिफ्ट कर दिया। शिवराज सिंह चौहान और नरोत्तम मिश्र यहां रातभर रहे। शिवराज सुबह 11:15 बजे होटल से बाहर आए। उन्होंने कहा कि अल्पमत की सरकार निर्णय कैसे ले रही है, इस पर ताज्जुब हो रहा है। तबादले हो रहे हैं, आयोगों में नियुक्तियां हो रही हैं। ये चला-चली की बेला है। हम राज्यपाल से मुलाकात कर इन फैसलों पर विरोध दर्ज कराएंगे।


सुबह 11 बजे सभी विधायकों को एक जगह बुलाया गया


शिवराज ने सुबह 10 बजे ग्रेसेस रिसॉर्ट में विधायकों के साथ बैठक ली। बताया जा रहा है कि इसमें उन्होंने भाजपा की अगली तैयारियों के बारे में चर्चा की। भाजपा के विधायक जिन दो रिसॉर्ट में ठहरे हैं, उन दोनों रिसॉर्ट में करीब 5 किमी की दूरी है। सुबह करीब 11 बजे क्रिसेंट रिसॉर्ट से बाकी विधायकों को भी ग्रेसेस रिसोर्ट बुला लिया गया। यह विधायक दो गाड़ियों में पहुंचे। इनके साथ इंदौर के विधायक रमेश मेंदोलाऔर पूर्व मंत्री जगदीश देवड़ा हैं। बाहर मीडियाकर्मियों से बातचीत में रमेश मेंदोला ने कहा कि- हमें किसी तरह की कोई चिंता नहीं है। सुप्रीम कोर्ट का निर्णय आ जाएगा और उसके बाद फ्लोर टेस्ट होगा।


Popular posts
वैक्सीनेशन के बाद डॉक्टर की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, CMHO ने कहा- अच्छी बात है, इम्युनिटी बूस्टर का काम करेगा टीका
महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री VS गवर्नर:राज्यपाल कोश्यारी सरकारी विमान में बैठ गए थे, CM उद्धव ने उड़ान की मंजूरी नहीं दी; उतरकर टिकट लेकर दूसरे प्लेन से देहरादून गए
शराब नहीं, ईंधन से बढ़ा MP का राजस्व:पेट्रोल-डीजल की बिक्री हर साल 7% बढ़ी, लेकिन कमाई 34%, शराब की खपत में 21% की वृद्धि, आय केवल 19% बढ़ी
Image
किसानों के मुद्दे पर राज्यसभा में तल्ख बहस:कृषि मंत्री बोले- दुनिया जानती है कि पानी से खेती होती है, खून से खेती सिर्फ कांग्रेस ही कर सकती है
CM हाउस पहुंंचे कमलनाथ:शिवराज से 20 मिनट की मुलाकात, किसानों की समस्याओं को लेकर हुई बात
Image