सेना ने शुरू किया ऑपरेशन नमस्ते', आर्मी चीफ बोले- सफलतापूर्वक देंगे अंजाम

नई दिल्ली  : कोरोना वायरस को हराने के लिए भारतीय सेना ने ऑपरेशन नमस्ते की शुरुआत की है. इसका ऐलान करते हुए आर्मी चीफ एमएम नरवणे ने कहा कि सेना ने अतीत के सभी अभियानों को सफलतापूर्वक अंजाम दिया है और ऑपरेशन नमस्ते को भी सफलतापूर्वक अंजाम देगी. सेना की ओर से हेल्प लाइन नंबर भी जारी किया गया है.


 


सेना ने साउर्थन कमांड, ईस्टर्न कमांड, वेस्टर्न कमांड, सेंट्रल कमांड, नॉर्थन कमांड, साउथ वेस्टर्न कमांड और दिल्ली मुख्यालय में कोरोना हेल्प लाइन सेंटर बनाया है और शुक्रवार को नंबर जारी कर दिया गया. इसके जरिए कोरोना वायरस से जूझ रहे लोगों की मदद की जाएगी. अगर आम लोगों को कोई जानकारी चाहिए तो वह भी मुहैया कराई जाएगी.


शुक्रवार 27 मार्च को हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया गया है. इसके जरिए कोरोना वायरस से लड़ रहे लोगों की मदद की जाएगी. वहीं आम लोगों को जानकारी भी दी जाएगी.


दुनिया भर में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे है. पूरी दुनिया में अब तक 5.32 लाख लोग संक्रमित हुए है, जिसमें से करीब 24 हजार लोगों की मौत हो चुकी है. भारत में कोरोना के अबतक 724 मामले आए हैं, जिसमें से 17 लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना वायरस के कारण पूरा भारत 21 दिनों तक लॉकडाउन है.