प्रदेश में राजनीतिक सियासी उठापटक के बीच सीहोर में PWD मंत्री सज्जन सिंह वर्मा(PWD Minister Sajjan Singh Verma) ने बड़ा बयान दिया है. सज्जन सिंह ने कहा है कि पूरी कांग्रेस संगठित है सिंधिया जी हम सबके संपर्क में है.मंत्री ने कहा है कि रामबाई को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होने बड़े साहस के सााथ जवाब दिया. बीजेपी विधायक के सरकार पर भेदभावपूर्ण कार्रवाई के जवाब पर कहा मंत्री ने कहा है कि अगर भष्टाचार करोगे तो छोड़ेंगे नहीं. 15 साल के शासन में जो पैसा कमाया है बीजेपी ने वो अब निकल रहा है. वहीं बीजेपी के खरीद फरोख्त पर कहा कि बीजेपी ने लोकतंत्र की हत्या का असफल प्रयास किया है.
सीहोर: सज्जन सिंह वर्मा का बड़ा बयान,सिंधिया जी हम सबके संपर्क में हैं