सभी देशों ने विकास में बहुत क्रांति करी आगे बढ़ते गए पर्यावरण को नुकसान पहुँचाते गए आज नतीजा सामने है कि सब कुछ किया आगे बढे लेकिन बीमारी का कोई इलाज नही कर सके इसके लिये कोई भी मेडिसन नही बनाई मानव कल्याण के लिये मानव कल्याण के लिये बीमारी को दूर करने के लिये रिसर्च की जाती है जनता के भरोसे बीमारी को नही छोड़ा जाता आज नही तो कल इसका समाधान निकालना पड़ेगा पहले के लोग हर बीमारी का इलाज जानते थे उनके पास अनुभव और ज्ञान था योग्यता पर विश्वास तब जाकर सफलता मिलती थी यदि योग्यता ज्ञान हो तो हर बड़ी से बड़ी बीमारी का इलाज हो सकता है मनुष्य को अपनी स्वयं की गलती माननी चाहिए जिसने अपने सवार्थ के लिये पर्यावरण के साथ खिलवाड़ किया आज उसका नतीजा पूरा विश्व के लोगो पर बीमारी बनकर सामने है । बीमारी पर रिसर्च की जरूरत पड़ती है कम समय मे भी मेडिसन तैयार कर सकते है यदि अलग अलग…
: ऋषि मुनियों ने अपनी योग्यता पर विश्चास किया हर बीमारी का इलाज खोजा है अब सरकार उमके ज्ञान पर रिसर्च करे सफलता मिलेगी तुरन्त समाधान निकाले कल पर नही आज काम करे इसी में इलाज छिपा है प्रकति में सभी बीमारियो का और मेडिसन तैयार करना चाहिये ।
2 महीने में किसी भी जनता से टैक्स नही लिया जाए खुद सरकार अपनी तरफ से छूट दे अर्थव्यवस्था को नुकसान जनता को हुआ है इसलिये सभी टेक्स माफ करे जनता का तभी संमझ में आएगा जनता की कितनी चिंता है सभी को।
: शाहीनबाग के लोगो पर कोरोना वायरस नही फल खाली नही कर रहे प्रदर्शन कर रहे है सरकार उन्हें पहले हटा दे यदि चिंता है वायरस की क्योकि सबसे ज्यादा इन्हि से फैलना है जो इतने महीनों से अपनी मनमानी कर रहे है अब कानून लाए कड़े इनको रोके सभी मस्जिदों पर नवाज पर रोक ज्यादा भीड़ इन्हि से होती है ।