सभी देशों में कोरोना वायरस का भय बना हुआ है

सभी देशों में कोरोना वायरस का भय बना हुआ है इसका नतीजा यह जनता में भय के कारण भी जान जा रही है कोई भी बीमारी इतनी बड़ी नही होती है कि उसका समाधान नही किया जा सके वैसे तो सभी देश अपनी अपनी ताकत दिखाते है एक बीमारी के डर से जान गवाते है इसकी जड़ का पता लगाने की कोशिश नही करते  अपनी कमियों को नही देखते है आज उनकी स्थिति जो हुई उसके जिम्मेदार स्वयं है पर्यावरण प्रकृति के महत्त्व को नही समझा जनता की परवाह नही की वह अपने देश को खराब प्रदूषण दे रहे है इससे जनता परेशान हो रही है अभी भी समय है इस बीमारी का समाधान करने के लिये सबसे पहले अंदर से जो डर भय बना है उसे निकालना होगा जब तक वह नही निकलेगा तो बीमारी काबू में नही आयेगी सकरात्मक विचार अपने अंदर जीवन मे लाना होगा खाने में बदलाव भी जीवन जीने का हर बीमारी को दूर कर सकता है समय का पालन करना वायरस को दूर किया जा सकता यदि पर्यावरण को साफ करें वायरस दूषित जगह में फैलते है इसे पहले दूर करके स्वच्छ हवा में सांस लेना चाहिये कण इतने छोटे होते जो दिखाई नही देते इसलिये वह शरीर मे हवा से प्रवेश कर जाते है धूल के छोटे कण किसी प्राणी को मारने पर उसके कीटाणु भी शरीर मे आसानी से प्रवेश कर जाते है सभी देशों को यह समझना होगा कि कोई ऐसा काम नही करे जिससे प्रकति को नुकसान पहुँचे जीव प्राणी इन्ही से प्रकति की रक्षा होती है जब यही नही बचेंगे तो मनुष्य कैसे बचेगा किसी भी वायरस नही घबड़ाए सामना करे सबका इलाज है सिर्फ एक रिसर्च करनी है ।