सभी देश की अर्थव्यवस्था कमजोर हो रही है कोरोना वायरस में इसका असर भारत पर पड़ रहा है

सभी देश की अर्थव्यवस्था कमजोर हो रही है कोरोना वायरस में इसका असर भारत पर पड़ रहा है लेकिन जनता परेशान हो रही है व्यापारी का काम रुक गया है सरकार को गंभीरता से विचार करना होगा कि भारत को मजबूत किया जाए जब तक अर्थव्यवस्था की ग्रोथ ऊंची नही उठेगी रुपया कमजोर होता जाएग्गा उधोग कम्पनी बन्द होने से बेरोजगारी बढ़ गई है पहले जैसा करना होगा जो बन्द पड़े है उन्हें नया रूप दिया जाए जब तक उधोगों कोनही चालू करेगे रोजगार नही मिलेगा बैंक को बंद करने से भी रोजगार छीन जाता है व्यपारी बहुत परेशान है सरकारी हो या प्राइवेट इनको खत्म नही करना चाहिये रोजगार इन्ही से मिलता है भारत को दूसरे देशों को देखकर नही भारत को ही मजबूत होना पड़ेगा भारत किसी देश पर निर्भर नही रहे भारत मे सबसे ज्यादा भारत का रुपया जाता है लेकिन डॉलर नही आता भारत सबसे ज्यादा सभी देश से खरीदता है इसलिये उसको नुकसान होता है अब कम करना चाहिये जनता देश के हित के लिये उनसे सलाह लेनी चाहिये जिनको व्यापार का अनुभव हो जो अर्थव्यवस्था को मजबूत कर सकते है छोटे व्यपारी वही है जो पहले थे बड़े लोग बढ़ते जा रहे है वरबार सबको करने के लिये  सभी को समान दृष्टि से देखना होगा अर्थव्यवस्था का असर वायरस की तरह नही होना चाहिये