सब रहे बंद, जरूरतमंदों को खाना बांटते दिखे निगम कर्मचारी

इंदौर/उज्जैन/भोपाल.  पीएम मोदी की अपील पर शाम के 5 बजते ही पूरे भोपाल शहर में जगह-जगह लोग शंख, घंटी, थाली, से लेकर कटोरा तक बजाते नजर आए। पीएम ने जनता से घर की छत पर, बालकनी में और घर के दरवाजे, खिड़कियों पर आकर ताली, थाली बजाने की अपील की थी। रविवार सुबह से ही पूरे प्रदेश में बंद का जबर्दस्त असर दिखा। भोपाल में बंद के दौरान नगर निगम के कर्मचारी फुटपाथ पर बैठने वाले गरीबों को खाना बांटते नजर आए। वहीं रविवार सुबह भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट पर मिली कोरोनावायरस संदिग्ध युवती को जेपी अस्पताल में एडमिट कर दिया गया है। उसकी जांच चल रही है। युवती के साथ जो अन्य 6  यात्री मिले थे, उन्हें भी आइसोलेशन में रखा गया है। युवती आज सुबह 10.15 बजे दिल्ली एयर इंडिया की फ्लाइट से भोपाल आई है। कोरोनावायरस के प्रारंभिक संकेत दिखने के बाद ही उसे एयरपोर्ट पर रोक लिया गया था। युवती का स्क्रीनिंग के दौरान बॉडी टेंपरेचर अधिक पाया गया। साथ ही उसे खांसी एवं सांस में तकलीफ की शिकायत थी। वहीं एयर इंडिया की फ्लाइट को सैनिटाइज किया गया है। इसके बाद फ्लाइट भोपाल से पुणे के लिए रवाना हो गई।