रायगढ़. छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला जला रहे एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने पुलिसकर्मियों की पिटाई कर दी। आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने प्रधानमंत्री का पुतला लेकर आग बुझाने का प्रयास किया तो एनएसयूआई प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश पांडेय ने पहले पुलिकर्मियों को धक्का मारकर गिरा दिया और फिर साथियों के साथ पिटाई कर दी। कार्यकर्ता प्रदेशभर में आयकर छापों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे। कोतवाली पुलिस ने देर शाम मामला दर्ज कर लिया है।
पूर्व सीएस, आईएएस अफसर, कारोबारी और मुख्यमंत्री की उप सचिव के घर आयकर के छापों का कांग्रेस विरोध कर रही है। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री का पुतला फूंकना था। विरोध प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ता स्टेशन चौक से पुतला लेकर पोस्ट ऑफिस की ओर आ रहे थे। कांग्रेस कार्यालय के सामने बेटी बचाओ चौक पर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री के पुतले में आग लगा दी। आग लगते ही पास मौजूद पुलिस कर्मियों ने पुतला छीन कर पानी डाल आग बुझा दी।
इस बात से नाराज प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश पांडेय ने आरक्षक विजय ध्रुव, फैड्रिक कुजूर की पिटाई कर दी। प्रदेश उपाध्यक्ष द्वारा मारपीट किए जाते ही साथ मौजूद अन्य कार्यकर्ताओं ने पुलिस कर्मियों पर हाथ साफ कर दिए। पुलिस कर्मियों से मारपीट की खबर मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची तब तक आरोपी कार्यकर्ता फरार हो चुके थे। कोतवाली पुलिस ने आरक्षक विजय ध्रुव की लिखित शिकायत पर एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश पांडेय एवं अन्य पर अपराध दर्ज किया है।