राजस्थान: लॉकडाउन का चौथा दिन / दूध टैंकर के सहारे घर जाने के लिए मजबूर लोग, कहीं बच्चे, बूढ़े और महिलाएं पैदल ही निकल पड़े

जयपुर. देश में 21 दिन के लॉकडाउन का शनिवार को चौथा दिन रहा। राजस्थान में शनिवार सुबह तक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 52 तक पहुंच गई। इनमें भीलवाड़ा के 22 मामले हैं। वहीं प्रदेश में 2 लोगों की मौत भी हो चुकी है। डब्ल्यूएचओ के विशेषज्ञ कह रहे हैं कि भीलवाड़ा में अब कम्यूनिटी संक्रमण का यह खतरा बढ़ गया है, जो कि पूरे राजस्थान के लिए बड़ी और घातक चुनौती है। शुक्रवार को पूरे राज्य में संक्रमण के सात केस सामने आए थे। वहीं, जयपुर के रामगंज इलाके में दो कोरोना संक्रमित मिलने के बाद यहां के सात थाना क्षेत्रों में शुक्रवार रात से ही कर्फ्यू लगा दिया गया था।


कोरोना के चलते लॉकडाउन और इसके खौफ में सबकुछ ठप है। ऐसे में दिहाड़ी मजदूरों के सामने रोटी का संकट खड़ा हो गया है। दिहाड़ी मजदूर, हाथ ठेला लगाने वाले लोग घर जाने के लिए मजबूर हो गए हैं। लॉकडाउन के चलते पूरा ट्रांसपोर्ट बंद हैं। ऐसे में वाहन नहीं मिलने पर इनमें से कुछ लोग पैदल ही घरों के निकल रहे हैं। वहीं कुछ टैंकर, ट्रक में बैठकर घर जाने की कोशिश कर रहे हैं। 
 
जयपुर से मध्यप्रदेश के लिए परिवार के निकले लोग मजदूर


जयपुर के चौमूं में अपना ठेला लगाकर पेट पालने वाला एक परिवार के सामने अब दो वक्त की रोजी की समस्या खड़ी हो गई है। यहां शुकवार शाम करीब 20 लोग मध्यप्रदेश के लिए रवाना हुए। ट्रांसपोर्टेशन बंद होने से यह लोग पैदल ही अपने घर के लिए जा रहे हैं। इनमें महिलाएं और बच्चे भी हैं। इस दौरान कुछ पैदल जाने वाले लोगों को पकड़ा गया तो उनके हाथ पर आइसोलेट की मुहर भी लगी मिली।


Popular posts
वैक्सीनेशन के बाद डॉक्टर की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, CMHO ने कहा- अच्छी बात है, इम्युनिटी बूस्टर का काम करेगा टीका
महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री VS गवर्नर:राज्यपाल कोश्यारी सरकारी विमान में बैठ गए थे, CM उद्धव ने उड़ान की मंजूरी नहीं दी; उतरकर टिकट लेकर दूसरे प्लेन से देहरादून गए
शराब नहीं, ईंधन से बढ़ा MP का राजस्व:पेट्रोल-डीजल की बिक्री हर साल 7% बढ़ी, लेकिन कमाई 34%, शराब की खपत में 21% की वृद्धि, आय केवल 19% बढ़ी
Image
किसानों के मुद्दे पर राज्यसभा में तल्ख बहस:कृषि मंत्री बोले- दुनिया जानती है कि पानी से खेती होती है, खून से खेती सिर्फ कांग्रेस ही कर सकती है
CM हाउस पहुंंचे कमलनाथ:शिवराज से 20 मिनट की मुलाकात, किसानों की समस्याओं को लेकर हुई बात
Image