प्रियंका गांधी से पेंटिंग ख़रीदने पर बवाल



प्रवर्तन निदेशाल (ईडी) ने यस बैंक के पूर्व सीईओ और संस्थापक राणा कपूर पर मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज कर उन्हें गिरफ़्तार कर लिया है. राणा कपूर 11 मार्च तक ईडी की हिरासत में रहेंगे. इतना ही नहीं उनके परिवार के ख़िलाफ़ लुकआउट सर्कुलर भी जारी किया गया है. जिसके बाद राणा कपूर की बेटी रोशनी कपूर को लंदन जाने से रोक दिया गया. रोशनी कपूर मुंबई एयरपोर्ट से लंदन जा रहीं थीं. इन सबके बीच यस बैंक के डूबने की कहानी ने अब सियासी रंग ले लिया है.


 


बीजेपी का आरोप


 


बीजेपी के आईटी सेल के इंचार्ज अमित मालवीय ने 8 मार्च को सुबह एक ट्वीट किया था. ट्वीट में उन्होंने लिखा, "देश के हर वित्तीय क्राइसिस का लिंक गांधी परिवार से है. माल्या अपग्रेड किए हुए फ्लाइट टिकट सोनिया गांधी को भेजा करते थे. राहुल गांधी ने नीरव मोदी की ब्राइडल ज्वेलरी कलेक्शन का उद्घाटन किया था. अब पता चला है कि राणा कपूर ने प्रियंका वाड्रा से पेंटिंग ख़रीदी."


 


इस ट्वीट के साथ अमित मालवीय ने एक निजी टीवी चैनल के 49 सेकेंड का क्लिप भी ट्वीट किया है.


 


इसके बाद से ही यस बैंक के संस्थापक रहे राणा कपूर और प्रियंका गांधी के बीच क्या कनेक्शन है इसको लेकर चर्चा शुरू हो गई.


 






Popular posts
वैक्सीनेशन के बाद डॉक्टर की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, CMHO ने कहा- अच्छी बात है, इम्युनिटी बूस्टर का काम करेगा टीका
महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री VS गवर्नर:राज्यपाल कोश्यारी सरकारी विमान में बैठ गए थे, CM उद्धव ने उड़ान की मंजूरी नहीं दी; उतरकर टिकट लेकर दूसरे प्लेन से देहरादून गए
शराब नहीं, ईंधन से बढ़ा MP का राजस्व:पेट्रोल-डीजल की बिक्री हर साल 7% बढ़ी, लेकिन कमाई 34%, शराब की खपत में 21% की वृद्धि, आय केवल 19% बढ़ी
Image
किसानों के मुद्दे पर राज्यसभा में तल्ख बहस:कृषि मंत्री बोले- दुनिया जानती है कि पानी से खेती होती है, खून से खेती सिर्फ कांग्रेस ही कर सकती है
CM हाउस पहुंंचे कमलनाथ:शिवराज से 20 मिनट की मुलाकात, किसानों की समस्याओं को लेकर हुई बात
Image