मुंबई। महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर जारी तनातनी के बीच भाजपा ने शिवसेना के साथ रिश्तों पर जमी बर्फ पिघलाने की कोशिश की है। बुधवार को भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद देवेंद्र फडणवीस ने विधानसभा चुनाव में मिली जीत के लिए शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे का भी शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा कि यह जनादेश भाजपा और शिवसेना गठबंधन के लिए है, क्योंकि हमने गठबंधन के लिए ही वोट मांगे थे। उन्होंने कहा कि ऐसे में किसी को कोई संदेह नहीं होना चाहिए। फडणवीस ने कहा- परेशान मत होइये- हम एक स्थिर सरकार देंगे। उन्होंने अपने विधायकों से कहा कि अफवाहों पर ध्यान न दें। भाजपा,शिवसेना गठबंधन की ही सरकार बनेगी। उधर, शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने उद्धव ठाकरे के निवास मातोश्री पर
जाकर मंथन किया।