नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के पू्र्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) आज अपना 61वां जन्मदिन मना रहे हैं. लोकप्रिय नेता शिवराज सिंह के जन्मदिन पर सुबह से ही बधाइयों का तांता लगा है. PM नरेंद्र मोदी ने शिवराज सिंह चौहान को जन्मदिन की बधाई दी है.
पीएम ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, "भाजपा के लोकप्रिय नेता एवं मेरे मित्र शिवराज सिंह चौहान जी को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं. मेरी कामना है कि वे दीर्घायु हों और सदा स्वस्थ रहें.
पीएम के ट्वीट का जवाब देते हुए पूर्व सीएम ने लिखा, ''आदरणीय प्रधानमंत्री श्री जी आपकी शुभकामनाओं और प्रेरणापूर्ण शब्दों के लिए हृदय की गहराइयों से आभार. आपके स्नेहित आशीर्वचन से मुझे जनसेवा के लिए एक नई ऊर्जा और शक्ति मिली है. कोटिश: धन्यवाद!