नारी मजबूत होती है वह मार्ग दिखाती है इसी मजबूती से वह हर संघर्ष से लड़ती है

नारी मजबूत होती है वह मार्ग दिखाती है इसी मजबूती से वह हर संघर्ष से लड़ती है नारी धरती और पृथ्वी के समान है जो अपने अंदर सभी भार को सहन करती है हर कठिन परिस्थितियों से भी लड़ जाती है वह सभी को ज्ञान का मार्ग देती है भारत मे इतनी महान नारी हुई जो अपने हाथों में तलवार लेकर दुश्मनो से युद्ध करती थी भारत मे नारी को पहले से ही आजदी दी गई थी उन्हें ज्ञान  शास्त्र शस्त्र सभी का ज्ञान दिया जाता था प्राचीन समय से ही उन्हें हर परिस्थिति से लड़ने की शिक्षा दी जाती थी उस समय मे भी रानियां राजाओ के साथ युद्ध मे लड़ने के लिये जाती थी इतिहास बदला समय के साथ नारी के जीवन मे परिवर्तन हुआ वह घर परिवार के साथ वाहर भी अपना अलग वजूद बनाया नारी कमजोर नही है वह आत्मविशवास के साथ संघर्ष करती है ।