मप्र / कांग्रेस के दो विधायक अभी भी लापता; वित्तमंत्री से मिलने पहुंचे निर्दलीय विधायक शेरा ने कहा- गृहमंत्री बनना चाहता हूं

भोपाल. मध्यप्रदेश में सियासी ड्रामा अभी जारी है। कांग्रेस के दो विधायकों का छह दिन बाद भी कुछ पता नहीं चला है। इधर, निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा सोमवार सुबह मुंबई से भोपाल वापस आ गए। शेरा सीधे वित्तमंत्री तरुण भनोट से मिलने उनके निवास पर पहुंचे। यहां उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा- गृहमंत्री बनना चाहता हूं, मौजूदा गृहमंत्री बालाबच्चन में क्षमताओं की कमी है। उनसे काम संभल नहीं रहा है। मेरी इच्छा पीपुल फ्रेंडली पुलिस बनाने की है। लोग पुलिस से डरे नहीं उनकी दोस्त बने। माता रानी की जय हो।


इससे पहले शेरा ने कहा कि अब टूट-फूट तो भाजपा में होने वाली है। भाजपा के कई विधायक उनके संपर्क में हैं। भाजपा विधायकों के बारे में वे जल्द ही मुख्यमंत्री कमलनाथ से चर्चा करेंगे। इधर, मुरैना से विधायक रघुराज सिंह कंषाना के परिजन आज उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने वाले हैं। वहीं, सोमवार को मुख्यमंत्री कमलनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह दिल्ली पहुंच गए हैं।  



 


मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह संपर्क बनाए हुए हैं।


Popular posts
वैक्सीनेशन के बाद डॉक्टर की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, CMHO ने कहा- अच्छी बात है, इम्युनिटी बूस्टर का काम करेगा टीका
महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री VS गवर्नर:राज्यपाल कोश्यारी सरकारी विमान में बैठ गए थे, CM उद्धव ने उड़ान की मंजूरी नहीं दी; उतरकर टिकट लेकर दूसरे प्लेन से देहरादून गए
शराब नहीं, ईंधन से बढ़ा MP का राजस्व:पेट्रोल-डीजल की बिक्री हर साल 7% बढ़ी, लेकिन कमाई 34%, शराब की खपत में 21% की वृद्धि, आय केवल 19% बढ़ी
Image
किसानों के मुद्दे पर राज्यसभा में तल्ख बहस:कृषि मंत्री बोले- दुनिया जानती है कि पानी से खेती होती है, खून से खेती सिर्फ कांग्रेस ही कर सकती है
CM हाउस पहुंंचे कमलनाथ:शिवराज से 20 मिनट की मुलाकात, किसानों की समस्याओं को लेकर हुई बात
Image