महिला दिवस मनाते है सरकार इनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी लेती है अपराधियो को रोकने का प्रयास करती है मादक पदार्थो पर बैन लगाती है इसके कारण कितने परिवार के घर उजड़ जाते है बच्चे गलत मार्ग पर भटक जाते है कहा सुरक्षा दी गई है उनके हितों की रक्षा कहा कि गई है आज भी महिला हो या लड़कियां सुरक्षित नही है यदि सुरक्षा होती तो अपराध नही बढ़ते महिलाएं आज भी गाँवो में पानी भरने दूर दूर तक जाती है यदि हर गाँव की स्थिति देखे की महिला कितनी संघर्ष कर रही है काम ऐसे करना चाहिये जो उनके सभी हितों को ध्यान में रखा जाए तभी महिला दिवस में सम्मान की बात होगी।
महिला दिवस मनाते है सरकार इनकी सुरक्षा की
• Patrakar Sudhir Mishra