मादक द्रव्यों को बढ़ावा सरकार देती है तो अपराध बढ़ते है इसके कारण महिलाओं और लड़कियों की सुरक्षा की जगह आपराधिक गतिविधि बढ़ जाती है लड़कियां असुरक्षित होती है मादक द्रव्यों के कारक परिवार बिखर जाता है अपराधियो का हौसला बढ़ जाता है सभी सरकारों को यदि वह लड़कियों की सुरक्षा चाहती है तो इन पर बैन लगाना होगा इससे अपराध कम हो सके आने वाली पीढ़ी गलत मार्ग पर नही चल सके यह सरकार को विचार करना चाहिए कि युवा पीढ़ी को कौन सा भविष्य दे रहे है उन्हें अच्छा इंसान बनाना है या अपराध की तरफ ले जाना है ।
मादक द्रव्यों को बढ़ावा सरकार देती है तो अपराध बढ़ते है