राजिम। लॉकडाउन के बाद भी गुटखा बेच रहे गुटखा दुकान पर पुलिस और प्रशासन ने छापामार कार्रवाई की है। पुलिस ने यहां से भारी मात्रा में गुटखा जब्त किया है।पंजवानी चौकी स्थित दुकान में छापा मारने से पहले पुलिस को इस बात की खबर लग गई थी कि यहां दुकानदार द्वारा लॉकडाउन का उल्लंघन किया जा रहा है। पुलिस ने फिलहाल दुकान को सील कर दिया है।
दुकानदार के खिलाफ केंद्र और राज्य सरकार के नियम के अनुसार कार्रवाई गई है,क्योंकि यहां राज्य और केंद्र सरकार द्वारा लॉकडाउन का ऐलान किया गया है। दुकानदार के पास से भारी मात्रा में प्रतिबंधित गुटखा भी जब्त किया गया है।