भोपाल। कोरोना वायरस संक्रमण ब्रेक करने को लगाए गए लॉक डाउन के चौथे दिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राजधानी का जायजा लेने निकले। इस दौरान उन्होंने सड़कों पर लॉक डाउन का पालन करा रहे पुलिस कर्मियों की जहां तारीफ की, वहीं दहशत के बीच शहर की साफ-सफाई लगे नगर निगम कर्मचारियों का हौसला बढ़ाने को उन्हें स्पेशल थैंक्स कहा। साथ ही सीएम ने पुलिस और सफाई कर्मियों को अपनी सुरक्षा का खयाल रखने के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग की हिदायत भी दी। बता दें कि सीएम 29 मार्च को शाम साढ़े 5 बजे फेसबुक लाइव के जरिए शहर के बाशिंदों से रूबरू होने वाले हैं। इस दौरान वह कोरोना वायरस और उससे संक्रमण से बचने के संबंध में चर्चा करेंगे। हालांकि इससे पहले शनिवार को उन्होंने अचानक शहर का जायजा लेने का फैसला किया और दोपहर के वक्त वह शहर की सड़कों पर निकल पड़े। सबसे पहले सीएम बिट्टन मार्केट पहुंचे। इस दौरान सीएम ने चौराहे पर तैनात पुलिस कर्मियों की हौसला अफजाई की और फल विक्रेताओं से बात करते हुए कहा कि मैंने ग्लव्स और मास्क पहना हुआ है। आप लोग भी पहनें ये सुरक्षा के लिए जरूरी है और सबसे जरूरी बात कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूर करें। क्योंकि ये सबसे अहम है। यहां करीब दस मिनट रुकने के बाद सीएम शाहपुरा पहुंचे और यहां सड़क पर तैनात पुलिस कर्मियों को पास-पास खड़े देख उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग की हिदायत देते हुए उनकी मुस्तैदी के लिए धन्यवाद दिया। यहां से सीएम कोलार पहुंचे और नगर निगम सफाईकर्मियों का हाथ जोड़कर अभिवादन किया। इस दौरान निगम कर्मचारी मास्क और ग्लब्स नहीं पहने थे, लिहाजा उन्होंने निगम कर्मियों से मास्क लगाने की अपील की।
कार को रोका, बोले क्यों बैठें हैं चार लोग
सीएम न सिर्फ शहर के हालात का जायजा ले रहे थे, बल्कि लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही मास्क और ग्लब्स का इस्तेमाल करने की हिदायत भी दे रहे थे। इसी दौरान कोलार जाते वक्त सड़क पर उन्होंने एक कार को रोक लिया, जिसमें चार लोग सवार थे। सीएम कार के पास गए और उसमें सवार लोगों से पूछा कि आप लोगों ने मास्क क्यों नहीं लगाया है और एक कार में चार लोग क्यों हैं? इसका जवाब उन लोगों के पास नहीं था। लिहाजा सीएम ने कार में बैठे लोगों को समझाइश भी दी।
सीएम बोले घर जाकर नहाना जरूर
मुख्यमंत्री स्मार्ट सिटी के अस्पताल पहुंचे और मौजूद डॉक्टरों और नर्सों के कार्यों की तारीफ की। शाहपुरा पेट्रोल पंप पर काम कर रहे कर्मियों से बातचीत की। उन्होंने पूछा कि किसी बात की दिक्कत तो नहीं है, पेट्रोल कर्मियों के मना करने पर उन्होंने कहा कि आप सभी मास्क लगाकर काम करिए और घर में भी स्वच्छता बनाए रखिए। घर जाकर शाम को नहाई जरूर। मुख्यमंत्री ने दवा, सब्जी और किराने की दुकान में पहुंचकर लोगों से सोशल डिस्टेंस बनाए रखने की अपील की।