कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए महाराष्ट्र के शिरडी साई मंदिर को आज दोपहर 3 बजे से श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया है। यह जानकारी श्री साईंबाबा संस्थान, शिरडी ने दी है। महाराष्ट्र के शिरडी साई मंदिर अगले आदेश तक बंद रहेगा।
\
मंदिर प्रबंधन ने यह जानकारी दी गई। आपको बता दें कि इससे पहले मुंबई का सिद्धिविनायक मंदिर अगली सूचना तक श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया है। इसके अलावा मध्य प्रदेश के महाकालेश्वर मंदिर, मुंबई के श्रीमुंबा देवी मंदिर को भी अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया है। आपको बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हो गई है, वहीं राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 39 हो गए हैं।
देश में लगातार बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों के बीच यह एहतियाती कदम उठाया गया है। आपको बता दें कि भारत में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 128 हो गई है। अब कोलकाता के विश्व प्रसिद्ध रामकृष्ण मिशन में भी पाबंदिया लगा दी गई है। माता काली और रामकृष्ण मठ और मिशन के वैश्विक मुख्यालय बेलूर मठ में श्रद्धालुओं की आवजाही को नियंत्रित कर दिया गया है। मठ में 'भोग' वितरण को सोमवार से ही अनिश्चितकाल तक के लिए रोक दिया गया है। कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के अपने प्रयासों के तहत मठ ने यह कदम उठाया है।