कोरोना वायरस : CM कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दिया आदेश पंजाब में लगा कर्फ्यू

चंडीगढ़ : कोरोना वायरस के कारण पूरे पंजाब में कर्फ्यू लगा दिया गया है. मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने यह आदेश जारी किया. बता दें कि इससे पहले पूरे राज्य में लॉकडाउन था, पर अहतियातन अब कर्प्यू लगा दिया गया है.


इससे पहले कोरोना के खिलाफ देश की जनता युद्ध स्तर पर लड़ाई लड़ रही है.  कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए एहतियात के तौर पर देश के 22 राज्यों के 75 जिलों में लॉकडाउन है. लेकिन कुछ ऐसे लोग भी हैं जो लॉकडाउन को गंभीरता से नहीं ले रहे. ऐसे लोगों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरकारी निर्देशों का पालन करने का आग्रह किया है.


प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि, "लॉकडाउन को अभी भी कई लोग गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. कृपया करके अपने आप को बचाएं, अपने परिवार को बचाएं, निर्देशों का गंभीरता से पालन करें. राज्य सरकारों से मेरा अनुरोध है कि वो नियमों और कानूनों का पालन करवाएं.''


वहीं, दूसरी तरफ मुंबई और दिल्ली के कई इलाकों में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए राज्य सरकारों द्वारा घोषित लॉकडाउन की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. लोग भारी संख्या में घरों से बाहर निकल रहे हैं. मुंबई में तो हाईवे पर जाम की स्थिति पैदा हो गई है.


महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी लोगों से सरकारी दिशा निर्देशों का पालन करने और कानून नहीं तोड़ने की अपील की है. उन्होंने कानून तोड़ने वालों से सख्ती से निपटने की चेतावनी भी दी है. बता दें कि लॉकडाउन होने के बावजूद भी सोमवार को बड़ी तादाद में मुंबईकर निजी वाहन लेकर घरों से बाहर निकले. थाणे से मुंबई को जोड़ने वाले ईस्टर्न एक्सप्रेस वे पर मुलुंड टोल नाका पर कारों की लंबी कतार देखने को मिली.


उधर, बाहरी दिल्ली के नांगलोई, पश्चिम विहार, विकासपुरी, मुंडका, पीरागढ़ी,जनकपुरी और तिलकनगर जैसे इलाकों में सुबह से ही अजीब सी चहल-पहल है. आमतौर पर लॉक डाउन में सिर्फ जरूरी चीजों की दुकानों खुली रहती हैं लेकिन इन इलाकों में कई जगहों पर सैलून, पंक्चर बनाने की दुकानें, नर्सरी, पान की दुकानें सुबह से ही खुली हुई हैं.