कोरोना से निपटने के लिए भोपाल में बनाया गया कंट्रोल रूम , ये हैं हेल्पलाइन नंबर...

भोपाल : कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए राजधानी भोपाल में कंट्रोल रूम (control room) बनाया गया है. साथ ही लोगों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबरभी जारी किए गए हैं.स्मार्ट सिटी ऑफिस में खोले गए इस कंट्रोल रूम में इमरजेंसी सुविधाओं के लिए किसी भी समय संपर्क किया जा सकता है.


भोपाल में खोले गए इस कंट्रोल रूम में तमाम सेवाओं के लिए अलग-अलग आदेश टीमों का गठन किया गया है. इन टीमों में पुलिस अधिकारियों के साथ नगर निगम और जिला प्रशासन के अधिकारी शामिल हैं. कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने आदेश जारी कर तमाम टीमों के लिए अधिकारियों की नियुक्ति के साथ ही उनकी जिम्मेदारी भी तय कर दी है.


भोपाल में लॉक डाउन करने के बाद अब इमरजेंसी सुविधाओं की मॉनिटरिंग के लिए कंट्रोल रूम भी बनाया है. यह कंट्रोल रूम भोपाल स्मार्ट सिटी के कार्यालय में है.इसमें प्रशासन के तमाम अधिकारियों की ड्यूटी भी लगा दी गई है जो सातों दिन और चौबीसों घंटे काम करेगा. इस कंट्रोल रूम से तमाम इमरजेंसी सुविधाओं की मॉनिटरिंग के साथ व्यवस्था पर भी नजर रखी जाएगी. इसके साथ ही कंट्रोल रूम से आवश्यक दिशा-निर्देश भी समय-समय पर दिए जाएंगे. कलेक्टर ने अधिकारी कर्मचारियों को 24 घंटे का ड्यूटी का चार्ट भी जारी कर दिया है.


मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी : कलेक्टर ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. इन नंबरों पर पुलिस औऱ प्रशासन के अधिकारी उपलब्ध रहेंगे. भोपाल की जनता हेल्पलाइन नंबर 0755-2570328, वॉट्सअप नम्बर 9301089967 पर कॉल कर मदद ले सकती है. अधिकारियों की टीम कंट्रोल रूम के इन नंबरों की मॉनिटरिंग करेगी. इसके साथ टीम डायल 100 और 104 के संचालन के साथ उसकी मॉनिटरिंग करेगी. हेल्पलाइन के जरिए आने वाली शिकायतों पर तत्काल एक्शन लिया जाएगा और लोगों तक हर संभव मदद पहुंचाई जाएगी.


इसके अलावा कलेक्टर ने शासन प्रशासन के निर्देशों पर अमल के लिए भी टीम बनायी है. यह टीम डाटा कलेक्शन टेबुलेशन, डेली रिपोर्ट, ट्रेनिंग मटेरियल, डॉक्यूमेंटेशन और एडवाइजरी का काम देखेगी


Popular posts
वैक्सीनेशन के बाद डॉक्टर की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, CMHO ने कहा- अच्छी बात है, इम्युनिटी बूस्टर का काम करेगा टीका
महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री VS गवर्नर:राज्यपाल कोश्यारी सरकारी विमान में बैठ गए थे, CM उद्धव ने उड़ान की मंजूरी नहीं दी; उतरकर टिकट लेकर दूसरे प्लेन से देहरादून गए
शराब नहीं, ईंधन से बढ़ा MP का राजस्व:पेट्रोल-डीजल की बिक्री हर साल 7% बढ़ी, लेकिन कमाई 34%, शराब की खपत में 21% की वृद्धि, आय केवल 19% बढ़ी
Image
किसानों के मुद्दे पर राज्यसभा में तल्ख बहस:कृषि मंत्री बोले- दुनिया जानती है कि पानी से खेती होती है, खून से खेती सिर्फ कांग्रेस ही कर सकती है
CM हाउस पहुंंचे कमलनाथ:शिवराज से 20 मिनट की मुलाकात, किसानों की समस्याओं को लेकर हुई बात
Image