कोरोना से देश को नुकसान नही होना चाहिये यह सरकार को अब गम्भीरता से लेना चाहिये यदि व्यापार रुक गया तो मंदी का दौर आ जाएगा दूसरे देश के बजाय अपने देश के भबिष्य की चिंता करना चाहिये बीमारी आती है चली जाती है लेकिन अर्थव्यवस्था को नुकसान होगा तो फिर सँभलना मुश्किल होता है दुसरे देश पर इसका असर नही होता है।लेकिन भारत को सँभलने में मुश्किल आ सकती है कोरोना का जल्दी इलाज सरकार को करना चाहिये । बेरोजगारी बढ़ेगी कंपनी बंद होगी तो आम जनता परेशान भय का वातावरण ना बनाकर सभी को काम पर फोकस करना चाहिये हर प्रदेश और राज्य में स्वछता रखी जाए धूल के कण नही हो तो बीमारी जल्दी दूर होती है सड़के खराब होगी तो धूल उड़ेगी सड़के साफ हो तो धुल के कण नही उड़ेंगे मंदिर को बंद करने से समस्या हल नही होती है मंदिर में भी स्वछता होती है । स्वछता से ही जाते है जनता को सतर्क करना काफी है काम रो…
कोई विदेशी पर्यटक भारत आया उसे कोरोना वायरस है तो इलाज करे सरकार यह कोई ऐसी बीमारी नही की इससे भागा जाए मरीज को ठीक किया जाता है चाहे वह भारत का हो या बाहर का मानवता होनी चाहिये।
: बीमारी से भागा नही जाता सरकार का फर्ज है जनता की रक्षा करने का मेडिसन तैयार करे चिकित्सा में देरी हो रही है जब मरीजो की संख्या बढ़ जाएगी तब होश आएगा जागरूक क्यो नही है कोई भी सरकार रिसर्च क्यो नही करते डॉक्टर अपनी योग्यता पर विश्वास खो चुके है सभी मेडिकल स्टोर पर मेडिसन होनी चाहिये सिर्फ मास्क लगाने से कुछ नही होता एंटीबायटिक दवा होनी चाहिये ।
नतीजा सामने है आरक्षण देने का योग्यता को सरकार देती तो इतने डॉक्टर बन जाते की रिसर्च करते हर बीमारी पर जाति की राजनीति नही देश के भविष्य की चिंता करतो सरकार नतीजा सामने है
[18:38, 3/18/2020] Wife Monika: सभी धर्म स्थानों को बैन लगा दिया लेकिन शाहीन बाग में प्रदर्शन हो रहे है उस पर सरकार ने कोई कार्यवाही नही करी अब कोरोना वायरस नही है । धर्म स्थानों से वायरस नही फैलता बल्कि ठीक होता है ईश्वर का वास होता है शुद्धता पवित्रता होती है। ऐसा नही होता कि मंदिर को बंद किया जाए यह गलत है । यह कहि नही कहा कि कोरोना का संक्रमण धर्म स्थानों पर होता है । वैसे भी सभी लोग प्रदर्सन कर रहे है अब वायरस क्यो नही फेल रहा है। सारा दोष हिन्दू धर्म पर आकर टिका है वायरस और जगह पर क्यो नही धर्म से विपरीत अधर्म पर चलना है
: वह फलो का रस लेना चाहिये जो गर्म हो ठंडे फल से सर्दी हो सकती है पपीता चीकू अंगूर ऐसे फल है जो गर्म करते है
मूंग की दाल बीमारी में फायदा करती है बुखार सर्दी खाँसी लोंग हींग
अंजीर मुनक्का सर्दी में फायदा यह फेफड़ो में कफ को निकालता है
मखाने शरीर मे ताकत देते है
गुड़ का सेवन करना सबसे अच्छा होता है
पिंड खजूर खाना भी सर्दी के लिये लाभदायक होता है ।
यदि वैज्ञानिक रिसर्च करे तो बेहतर रिजल्ट सामने आएंगे।
: वायरस से बचना है तो अपने आहार पर ध्यान दे तो काफी हद तक ठीक किया जा सकता है
टमाटर चुकन्दर का सूप
फलो का रस
नारियल पानी
अंजीर मुनक्का किशमिश मखाने
दलिया मूंग की दाल फल खिचड़ी सब्जी
हल्दी का सेवन सेवन अच्छा रहता है यह शरीर के वायरस को खत्म करके ब्लड को साफ करती है
तुलसी निम भी शरीर की बीमारियों को दूर करती है ।