कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने के लिए होशंगाबाद संभाग के जिलों में टोटल लॉकडाउन है। यहां लोगों की मूलभूत जरूरत के लिए सभी प्रबंध किए जा रहे हैं। होशंगाबाद शहर का नर्मदा का सेठानी घाट सूना है। घर से बाहर जो भी निकल रहा है, उसे पुलिस वापस भेज रही है। वाहनों की आवाजाही बंद है। बैतूल और हरदा में अगले आदेश तक के लिए सब कुछ बंद (लॉकडाउन) कर दिया गया है। सभी जिलों की सीमाएं सील हैं। यहां पर ट्रेन, बस और अन्य पब्लिक ट्रांसपोर्ट पूरी तरह से पाबंदी है। हरदा में एसडीएम ने एक पोल्ट्री फार्म को बंद करवा दिया। बैतूल कलेक्टर ने लॉकडाउन के चलते दोपहर 12 से 3 बजे तक जरूरी सामान लेने के लिए छूट दी है। इस दौरान तीनों जिलों में पानी के केन, किराना, फल-सब्जी की सप्लाई और बिक्री के लिए छूट दी गई है। नागपुर-भोपाल हाइवे को बंद कर दिया गया है। यहां पेट्रोल पंप जरूर खुले हुए हैं।
कोरोना का असर / होशंगाबाद में लॉकडाउन सख्ती से लागू; पुलिस का सड़कों पर पहरा, किसी को बाहर निकलने की अनुमति नहीं