कर्फ्यू : सुबह से ही सड़कें हो गईं थीं सूनी, बेवजह घूमने वालों को पुलिस ने लाठी भांज कर खदेड़ा

जबलपुर । कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए जिले में पूरी तरह से कर्फ्यू लगा दिया गया है। देर रात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कर्फ्यू लगाने के आदेश जारी किए। जिसके बाद शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया। जिले की सीमाएं सील कर दी गई। न तो शहर में किसी को प्रवेश दिया जा रहा है और न ही बाहर जाने दिया जा रहा हैं। पूरी तरह बंद है। प्रशासन ने अपील की है कि कोरोना जैसी महामारी की गंभीरता समझिए ,डरिए और घर में ही रहिए। कर्फ्यू के दौरान आवश्यक चीजों की सप्लाई चालू है इसलिए घबराने की कोई बात नहीं। कर्फ्यू का असर शहर में पूरी तरह दिख रहा है। सड़कें पूरी तरह सूनी रही। शहर में केवल मेडिकल,किराना की दुकानें कहीं- कही खुली रही।


शहर के चौराहों पर पुलिस बल तैनात


कर्फ्यू के दौरान शहर की मुख्य सड़कों पर पुलिस बल तैनात हैं। आने-जाने वालों को वापस भेजा गया। केवल अति आवश्यक सेवाओं में लगे लोगों को ही छुट दी गई है।


नियमों का उल्लघंन करने पर कार्रवाई


शहर में कर्फ्यू का उल्लघंन करने वालों पर अब सख्ती से कानूनी कार्रवाई की जा रही है। ऐसा इसलिए किया जा रहा है कि लोग इसका पालन नहीं कर रहे हैं। कर्फ्यू के दौरान बेवजह लोग अपने घरों से निकलते दिखे तो उन पर मामला दर्ज किया जाएगा। कर्फ्यू में इमरजेंसी सुविधाएं चालू है। जिला प्रशासन ने लोगों से घरों में रहने की अपील की हैं।


सूनसान रहा शहर


कर्फ्यू के दौरान शहर के सभी क्षेत्रों की दुकानें बंद रही। पूरा शहर सूनसान रहा, गली चौराहों पर पुलिस ही नजर आई। इक्का- दुक्का लोग ही आवश्यक कार्य से सड़कों पर दिखे। जिन्हे पुलिस के जवान समझाइस देकर घर रहने की हिदायत दी।



Popular posts
वैक्सीनेशन के बाद डॉक्टर की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, CMHO ने कहा- अच्छी बात है, इम्युनिटी बूस्टर का काम करेगा टीका
महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री VS गवर्नर:राज्यपाल कोश्यारी सरकारी विमान में बैठ गए थे, CM उद्धव ने उड़ान की मंजूरी नहीं दी; उतरकर टिकट लेकर दूसरे प्लेन से देहरादून गए
शराब नहीं, ईंधन से बढ़ा MP का राजस्व:पेट्रोल-डीजल की बिक्री हर साल 7% बढ़ी, लेकिन कमाई 34%, शराब की खपत में 21% की वृद्धि, आय केवल 19% बढ़ी
Image
किसानों के मुद्दे पर राज्यसभा में तल्ख बहस:कृषि मंत्री बोले- दुनिया जानती है कि पानी से खेती होती है, खून से खेती सिर्फ कांग्रेस ही कर सकती है
CM हाउस पहुंंचे कमलनाथ:शिवराज से 20 मिनट की मुलाकात, किसानों की समस्याओं को लेकर हुई बात
Image