कमलनाथ(Kamal Nath) के इस्तीफे को लेकर पूर्व मंत्री दीपक जोशी(former minister Deepak Joshi) ने बड़ा बयान दिया है. दीपक ने कहा है कि कमलनाथ सरकार अल्पमत की सरकार थी, वोटो का प्रतिशत भी BJP के पक्ष में था.कांग्रेस ने जोड़ तोड़कर सरकार बनाई थी. उन्होने कहा है कि बीजेपी का नेतृत्व हमेशा कहता रहा,कि हम सरकार नही गिराएंगे. और वैसे ही यह सरकार खुद इनके बोझ से गिर गयी. बेंगलुरु में विधायकों को बंधक बनाये जाने वाले आरोपों के सवाल पर बोले दीपक ने कहा है कि मंत्रियों की नहीं सुनना. उनके क्षेत्र की जनता के साथ अन्याय करना. ये सब बातें लगातार सामने आयी. जिससे सरकार गिरी.
कमलनाथ के इस्तीफे पर बोले दीपक जोशी, कांग्रेस ने जोड़ तोड़कर बनाई थी सरकार