ज्योतिरादित्य के इस्तीफे पर एक यूजर ने लिखा- सिंधिया तो अभी झांकी है, सचिन पायलट बाकी है; दूसरा बोला-मोटा भाई का कमाल है

नई दिल्ली. आज होली है। रंगों की बातों के बीच पूर्व कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया भी सुबह से ट्विटर पर ट्रेंडिंग में हैं। #JyotiradityaScindia, #ज्योतिरादित्यसिंधिया के साथ #WelcometoBJP को लेकर दस लाख से ज्यादा ट्वीट हुए। दूसरी तरफ सिंधिया का इस्तीफा भी वायरल हो रहा है। महज 15 मिनट में 30 हजार से ज्यादा लोगों ने सिंधिया के इस्तीफे वाले ट्वीट को रीट्वीट किया। सोशल मीडिया यूजर ने सिंधिया, मोदी, शाह, राहुल गांधी, सोनिया गांधी, कमलनाथ पर बने कई मजेदार मैसेज शेयर किए।