जीतू पटवारी ने शिवराज को जन्मदिन की बधाई दी और कसा तंज , कहा- इंसान में राम और राक्षस के रूप, वे राम बनने की कोशिश करें

भोपाल : मध्य प्रदेश में सियासी उठापटक के बाद गुरुवार सुबह से कांग्रेस और भाजपा नेताओं के बीच बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है। मध्य प्रदेश सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को जन्मदिन की बधाई  और तंज कसा , कहा कि भगवान उन्हें लंबी उम्र दे, इंसान में राक्षस और रावण दोनों के गुण होते हैं। वे राम बनने की कोशिश करें।


वहीं जीतू पटवारी ने कहा कि प्रदेश में दो दिन से चल रहे पूरे राजनीतिक घटनाक्रम के सूत्रधार और मास्टरमाइंड शिवराज सिंह चौहान हैं। वे अपने मकसद में कभी कामयाब नहीं हो पाएंगे। भगवान उन्हें सद्बुद्धि दे। उन्होंने कहा कि गुड़गांव में जिस होटल में कांग्रेस और निर्दलीय विधायकों को रखा गया था वहां गुंडे तैनात किए गए थे, प्रदेश में कमलनाथ की सरकार है। बीजेपी और शिवराज की सोच जहां खत्म होती है उस स्थान से  कमलनाथ की सोच शुरू होती है, जिसकी कोई कल्पना नहीं कर सकता। बीजेपी के पास इतना कालाधन है कि इसकी कल्पना नहीं की जा सकती है। विधायकों को 50-50 करोड़ रुपए ऑफर किए जा रहे हैं।


इस दौरान जीतू पटवारी ने आज कहा कि हमारे सभी विधायकों ने मिलकर भारतीय जनता पार्टी के षड़यंत्र को बेनकाब किया है। बीते दो तीन दिनों में जो घटनाक्रम हुआ, उसकी पूरी जानकारी मुख्यमंत्री कमलनाथ को थी और पूरी प्रक्रिया भाजपा को बेनकाब करने के लिए अपनायी गयी। दिल्ली से लौटे छह विधायकों समेत सभी ने मिलकर भाजपा के षड़यंत्र का पर्दाफाश किया है। पटवारी ने कहा कि हमारे सभी नेता एकजुट हैं और राज्य सरकार काे कोई खतरा नहीं है। राज्य की कांग्रेस सरकार प्रदेश के चहुमुंखी विकास के लिए लगातार कार्य कर रही है और भाजपा इस षड़यंत्र में लगी है कि सरकार को किस तरह परेशान किया जाए। लेकिन वो इसमें सफल नहीं होगी। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि मध्यप्रदेश से राज्यसभा की तीन सीटों में से दो कांग्रेस के कब्जे में आएंगी। पार्टी उम्मीदवार हाईकमान तय करेगा।



Popular posts
वैक्सीनेशन के बाद डॉक्टर की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, CMHO ने कहा- अच्छी बात है, इम्युनिटी बूस्टर का काम करेगा टीका
महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री VS गवर्नर:राज्यपाल कोश्यारी सरकारी विमान में बैठ गए थे, CM उद्धव ने उड़ान की मंजूरी नहीं दी; उतरकर टिकट लेकर दूसरे प्लेन से देहरादून गए
शराब नहीं, ईंधन से बढ़ा MP का राजस्व:पेट्रोल-डीजल की बिक्री हर साल 7% बढ़ी, लेकिन कमाई 34%, शराब की खपत में 21% की वृद्धि, आय केवल 19% बढ़ी
Image
किसानों के मुद्दे पर राज्यसभा में तल्ख बहस:कृषि मंत्री बोले- दुनिया जानती है कि पानी से खेती होती है, खून से खेती सिर्फ कांग्रेस ही कर सकती है
CM हाउस पहुंंचे कमलनाथ:शिवराज से 20 मिनट की मुलाकात, किसानों की समस्याओं को लेकर हुई बात
Image