इंदौर पर ‘पितृ प्रसन्न: पर्वत’ से सड़कों तक महानगर भोज

पितृपर्वत पर हनुमान जी की विशाल प्रतिमा की प्रतिष्ठा के बाद मंगलवार को मां अंजनी की गोद में बैठे बालरूप हनुमानजी के पूजन किया नगरभोज शुरू होने से पहले उसके निर्विघ्न होने की कामना गई। देश के किसी में महानगर में संभवत: पहली बार इतने बड़े पैमाने पर नगर भोज का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें पूरे शहर को न्यौता गया है। जिसमें 10 लाख से अधिक लोग सड़कों पर बैठ कर भोजन-प्रसादी ग्रहण करेंगे।


इंदौर के पितृ पर्वत पर भव्य और विशाल हनुमान जी की प्रतिमा का निर्माण से लेकर प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन, राष्ट्रीय स्तर के संतों का समागम, लाखों मातृ शक्ति के साथ कलश यात्रा, सम्पूर्ण शहर को नगर भोज की संपूर्ण व्यवस्था इतनी चाक-चौबंद है कि इसे मैनजमेंट स्टूडेंट्स को केस स्टडी के रूप में पढ़ाया जा सके। फिलहाल आयोजकों की ओर से कोई दावा नहीं किया गया है लेकिन इस आयोजन में कई नए रिकार्ड बनने और पुराने टूटने के आसार हैं। हालांकि 10 लाख लोगों के ऐसे सार्वजनिक भोज को अब तक का सबसे बड़ा धार्मिक भोज  बताया जा रहा है जो आज शाम 4 बजे से शुरू हो रहा है। हनुमान धाम, गांधीनगर व एयरपोर्ट के पास तीन मैदानों पर, बाकी जगह सड़क पर कुल 7 किमी की पंगत लगेगी। भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि पितृरेश्वर धाम पर ही 2.5 लाख लोगों के जीमने की व्यवस्था है। इस भव्य भोज के साथ ही 9 दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा समारोह का समापन हो जाएगा।


विजयवर्गीय ने बनाई सब्जी 10 हजार लोग परोसेंगे भोजन
भोजन परोसने सहित सभी दायित्व  25 हजार कार्यकर्ता संभालेंगे। भोज के दौरान 10 स्थानों पर एक-एक हजार कार्यकर्ता तैनात रहेंगे। 400 से ज्यादा लोग परोसगारी करेंगे। हर चूल्हे पर 10 लोग इंचार्ज होंगे। बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय खुद भोजन बना रहे हैं।